featured देश

अर्थशास्त्री की नजर में उम्मीदों पर खरा उतरा सरकार का बजट

arun अर्थशास्त्री की नजर में उम्मीदों पर खरा उतरा सरकार का बजट

नई दिल्ली। 100 दिनों की तैयारी के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट और रेल बजट पेश किया। इस बजट में जेटली ने कई क्षेत्रों में बड़े फैसले के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण, टैक्स में राहत , घर खरीदना में राहत और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े फैसले लिए गए।

1 अर्थशास्त्री की नजर में उम्मीदों पर खरा उतरा सरकार का बजट

गुजरात और झारखंड में खुलेंगे एम्स:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने भाषणों में युवा और उनकी शिक्षा की बात करते रहते है और यही झलक उनके इस बजट में भी दिखाई दी। इस बजट में उन्होंने ना केवल मेडिकल के छात्रों के लिए अपना पिटारा खोला बल्कि इंजीनियरंग संस्था आईआईटी के लिए भी अलग से बॉडी बनाने की बात कही। इसके साथ ही बजट में ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी विकास की शिक्षा के स्तर को भी बढ़ावा देना नहीं भूले।

health अर्थशास्त्री की नजर में उम्मीदों पर खरा उतरा सरकार का बजट

कृषि को लेकर बड़ा ऐलान:-

भारत एक बड़ा कृषि प्रधान देश है। इसलिए बजट में खासतौर पर कृषि को लेकर हर साल बड़ी सौगात का इंतजार रहता है। इस बार के बजट में कृषि के साथ गांवों और रोजगार की भी बात ने बजट में सोने में सुहागे का काम किया है। अच्छे मानसून ने कृषि वर्ग में बड़ा ऐलान करने के लिए वित्त मंत्री को बहुत बड़ा सहयोग किया है। जिसके बाद देश की ग्रामीण वर्ग गांवों के साथ वहां पर पलायन को रोकने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए भी बजट में प्राविधान रखा गया।

arun अर्थशास्त्री की नजर में उम्मीदों पर खरा उतरा सरकार का बजट

भारत खबर ने डायरेक्टर एंड प्रिंसिपल ऑफ इंडिया रेटिंग के सुनील कुमार सिन्हा से फोन पर बात की और उनके बजट के बारे में जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा नोटबंदी के बाद से लोगों की सारे उम्मीदें बजट पर ही थी और वो उनकी उम्मीदों के अनुरुप ही है। बजट का फोकस रुलर एरिया , कृषि और इनकम टैक्स मुख्य रुप से अहम बिंदु रहे हैं। इसके साथ ही इस बजट ने काफी हद तक नोटबंदी के बाद से परेशान लोगों पर मरहम लगाने का काम किया है।

Shipra अर्थशास्त्री की नजर में उम्मीदों पर खरा उतरा सरकार का बजट (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण रुका, तकनीकि खराबी बताई वजह

bharatkhabar

वसुंधरा की यात्रा कॉग्रेस का प्लान ऐसे करेगी यात्रा विफल

mohini kushwaha

कर्नाटक के बीदर जिले में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में शख्स को पीट-पीटकर मार डाला

Rani Naqvi