featured देश

जेटली की पोटली में रेल के लिए ये था खास…

rail budget 1 1 जेटली की पोटली में रेल के लिए ये था खास...

नई दिल्ली। 93 सालों की परंपरा को तोड़ते हुए आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट के साथ ही रेल बजट पेश किया। आमतौर पर 26 फरवरी को रेल बजट और 28 फरवरी को आम बजट पेश किया जाता था। लेकिन इस बार मोदी सरकार ने इसे 28 दिन पहले एक साथ पेश किया। रेल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई बड़े ऐलान किए जो कि इस प्रकार है….

rail budget 1 1 जेटली की पोटली में रेल के लिए ये था खास...

रेल बजट पर खास ऐलान:-

-बुनियादी ढांचे के लिए 3.96 लाख करोड़ का आवंटन

-शेयर बाजार में IRCTC बतौर कंपनी लिस्ट होगी

-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी

-पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार

-2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स

-रेल विकास के लिए 1.32 लाख करोड़ आवंटित

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

-3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी

-7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें

-IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

-रेलवे में विकास और स्वच्छता पर जोर

-मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म

-रेलवे सेफ्टी के लिए 1 लाख करोड़

-स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

Related posts

शिवसेना ने बांधे बीजेपी की तारीफ के पुल, ‘जितनी तारीफ करो उतनी कम’

Pradeep sharma

सही दिशा में लगाएं पौधे, घर में वास करेंगी धन की देवी

mohini kushwaha

भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ FIR का आदेश देने वाले जज का आधी रात को ट्रांसफर

Rani Naqvi