featured देश

शिवसेना ने बांधे बीजेपी की तारीफ के पुल, ‘जितनी तारीफ करो उतनी कम’

slkedjf शिवसेना ने बांधे बीजेपी की तारीफ के पुल, 'जितनी तारीफ करो उतनी कम'

शिवसेना और बीजेपी के बीच आए दिन नोक झोंक की खबरें सामने आती रहती हैं। आए दिन बीजेपी पर शिवसेना तंज कसने में कोई कसर नही छोड़ती। लेकिन अब लगता है दोनों पार्टियों के बीच की यह दूरी खत्म हो गई है। शिवसेना एक बार फिर से बीजेपी के बारे में बोलती हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती हुई नजर आई है। शिवसेना ने मुख्यपत्र में लिखा है कि पीएम मोदी ने जिस तरह से अमेरिका में पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला दिया है वह बेहद ही सहारनीय है और इससे उन्होंने दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है। वही शिवसेना हाल ही में दूसरी बार बीजेपी तारीफ करती हुई नजर आई है। इससे पहले शिवसेना ने बीजेपी को धन्यवाद दिया था। शिवसेना ने महाराष्ट्र में किसानों का कर्जमाफ करने के लिए बीजेपी को धन्यवाद दिया था और बीजेपी की तारीफ की थी।

slkedjf शिवसेना ने बांधे बीजेपी की तारीफ के पुल, 'जितनी तारीफ करो उतनी कम'

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में बीजेपी की जमकर तारीफ की है। शिवसेना द्वारा लिखा गया है कि पीएम मोदी की जितनी तारीफ की जाए कम है। संपादकीय में लिखा गया है कि पीएम मोदी जहां पर भी जाते हैं वहां उनके सम्मान में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। विदेश में पीएम मोदी के इस सम्मान को देखते हुए स्वदेशियों का सीना गर्व से फूल जाता है। शिवसेना द्वारा कहा गया है कि हिंदुस्तान की तस्वीर बदलने में पीएम मोदी ने शुरूआत की है। लेकिन पीएम मोदी के होते हुए भारत के अंदर जो घटनाएं हो रही हैं वह चिंता जनक है।

शिवसेना ने लिखा है कि पीएम इन दिनों विदेशी दौरे पर हैं। ऐसे में अमेरिका जाने पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया है। शिवसेना ने लिखा है कि पीएम के दौरे पर दुनिया भर की निगाहे टिकी हुई है और अमेरिका और भारत के रिश्तों को देखकर दुनिया हिल गई है। मोदी और ट्रंप की बातचीत के बाद ट्रंप का कहना है कि अमेरिका और भारत एक सच्चे मित्र हैं। शिवसेना ने दोनों देशों के आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में बयान सामने आने की बात भी लिखी गई है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि अमेरिका फर्स्ट नीति के बाद करीब 5 लाख भारतीय की नौकरी पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

Related posts

मुश्किल में फंसा ‘आश्रम’, बोबी देओल को जोधपुर कोर्ट से नोटिस

Shagun Kochhar

सन टैन से बचने के लिए खाएं ये सब्जियां, सनस्‍क्रीन की नहीं होगी जरूरत

mohini kushwaha

उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले 7336 नए कोरोना मरीज, जानिए लखनऊ का हाल  

Shailendra Singh