featured देश

टैक्स चोरी करने वालों पर सरकार का रुख सख्त

b 11 टैक्स चोरी करने वालों पर सरकार का रुख सख्त

नई दिल्ली। देश के आम बजट में कालाधन वालों पर नकेल कसने के साथ नये आर्थिक सुधारों के अलावा सरकार ने साफ तौर पर कहा कि देश के साथ आर्थिक घोटाला कर के भागने वालों की अब खैर नहीं होगी। देश में टैक्स को लेकर कई बातें और सुधारों की भी चर्चा इस बजट में की गई है।

  • सरकार घाटा 3.2 प्रतिशत, अगले साल 3 प्रतिशत करने का लक्ष्य
  • गैर कानूनी जमा पर नए कानून बनेंगे
  • सिर्फ 24 लाख लोग 10 लाख से ज्यादा आय दिखाते हैं
  • 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख से कम आय बताई
  • कर चोरी का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है
  • 1.72 लाख लोगों ने 50 लाख से ज्यादा आय बताई
  • टैक्स बचाने वालों की संख्या ज्यादा
  • चैक बाउंस होने पर कड़े होंगे नियम
  • आर्थिक अपराधियों पर सख्त होगी सरकार
  • देश छोड़कर भागने वाले आर्थिक अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी

Related posts

कोरोना की जेनेरिक दवा फेविपिराविर बाजार में हुई लॉन्च सस्ते में करेगी कोरोना का इलाज..

Rozy Ali

आंग सान सू की से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

26/11, पठानकोट हमलों के गुनहगारों को कानून के कटघरे में लाए पाकिस्तान

bharatkhabar