खेल

खेलमंत्री ने किया नेत्रहीन टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

spo 17 खेलमंत्री ने किया नेत्रहीन टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

नई दिल्ली। खेलमंत्री विजय गोयल ने रविवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम में नेत्रहीन टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों का स्वागत किया और भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ माननीय रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने किया तथा ट्राफी का अनावरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री अजय मित्तल औऱ सैयद सुल्तान शाह भी मौजूद रहे।

spo 17 खेलमंत्री ने किया नेत्रहीन टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

बता दें कि 30 जनवरी को नई दिल्ली में गत चैंपियन भारत और बांग्लादेश के बीच उद्घाटन मैच के साथ ही 15 दिन तक चलने वाले इस मेगा इवेंट की शुरुआत हो जाएगी। 12 फरवरी को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसा पहली बार हुआ है कि टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें मेजबान भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल हैं। वहीं पहली बार यह टूर्नामेंट 12 शहरों में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 48 मैचों होंगे, जिसमें से 16 दिल्ली में खेल जाएंगे।

Related posts

INDvsAUS: टीम इंडिया ने पहली पारी 443 रन बनाकर की घोषित, रोहित ने खेली नाबाद पारी

Ankit Tripathi

दिग्गज मुक्केबाज डिंको सिंह का निधन, पीएम समेत कई लोगों ने जताया दुख

pratiyush chaubey

पाकिस्तान के खिलाफ गरजा ‘गब्बर’ का बल्ला, तोडा इस खिलाडी का रिकॉर्ड

mahesh yadav