featured देश

असम में भाजपा के अच्छे दिन, अम्मा-दीदी का राज रिटर्न !

BJP MAMTA JAYA असम में भाजपा के अच्छे दिन, अम्मा-दीदी का राज रिटर्न !

नई दिल्ली। असम में 126 विधानसभा सीटों पर, पश्चिम बंगाल में 294, केरल में 140, तमिलनाडु में 234 और पुद्दुचेरी में 30 सीटों पर गुरुवार को परिणा आ चुके हैं। प्राप्त रुझानों के अनुसार असम में पहली बार भाजपा की, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता की सरकारें दूसरी बार बनेगी।

Modi With BJP

तमिलनाडु में पहली बार वर्ष 1984 के बाद जनता ने किसी एक पार्टी को लगातार दूसरी बार सत्ता में पहुंचने का मौका दिया है। मुख्यमंत्री जयललिता को इस बार भी पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। राज्य में डीएमके और कांग्रेस गठबंधन को करारा झटका मिला है। उधर, केरल में भी कांग्रेस के हाथ से सत्ता छिनती दिखाई दे रही है, और वामदल स्पष्ट बहुमत हासिल करने जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की वापसी लगभग तय दिख रही है। पार्टी को दो-तिहाई से भी अधिक बहुमत मिलता दिखाई पड़ रहा है। इसके बाद कांग्रेस को उनसे ज़्यादा सीटें मिलने के आसार हैं जबकि वामदल तीसरे नंबर पर खिसकते दिखाई दे रहे हैं। असम में पहली बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय है जबकि पुद्दुचेरी एकमात्र राज्य है, जहां कांग्रेस को कुछ सीटें मिलने के आसार दिख रहे हैं, लेकिन वहां भी एनआरसी से उनकी टक्कर कांटे की है।

Related posts

हरदोई के तीन क्वारंटीन सेंटरों से भागे  47 लोग, सभी की पुलिस कर रही तलाश

Rani Naqvi

पी चिदंबरम ने अतीत में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुझे फंसाने की कोशिश की थी: नितिन गडकरी

Rani Naqvi

उग्र भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में दो को पीट-पीटकर मार डाला

bharatkhabar