Breaking News यूपी

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने किया 25 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

congress

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में विलय का ऐलान होने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी की ओर से 25 प्रत्य़ाशियों के नामों का ऐलान किया गया है।

congress विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने किया 25 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट

हरगांव (सुरक्षित)-बनवारी कनौजिया
लहरपुर-अनिल कुमार वर्मा
साण्डी (सुरक्षित)-ओमेन्द्र कुमार वर्मा
मोहान (सुरक्षित)-भगवानदास कठेरिया
भगवंतनगर- अंकित परिहार
गोविन्दनगर-अम्बुज शुक्ला
किदवईनगर-अजय कपूर
कानपुर कैन्ट-सुहेल अन्सारी
घाटमपुर(सुरक्षित)-नन्दराम सोनकर
बछरांवा(सुरक्षित)-सुशील पासी
माधवगढ़-विनोद चतुर्वेदी
कालपी-उमा कान्ती सिंह
झांसी नगर-राहुल राय
राठ(सुरक्षित)-गयादीन अनुरागी
तिंदवारी-दलजीत सिंह
नरैनी(सुरक्षित)-भारत लाल दिवाकर
बांदा-विवेक कुमार सिंह
मानिकपुर-संपत देवी पाल
हुसैनगंज-उषा देवी
रामपुर खास-आराधना मिश्रा
चायल-राम यज्ञ द्विवेदी
सोरांव(सुरक्षित)-जवाहर लाल दिवाकर
इलाहाबाद उत्तर-अनुग्रह नारायण सिंह
बारा(सुरक्षित)-सुरेश कुमार वर्मा
कोरांव(सुरक्षित)-राम कृपाल कोल को पार्टी ने रण में उतारा है।

Related posts

नगर पालिका चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने कबूल की चेयरमैन चुनाव में होर्स ट्रेडिंग की बात, जानें रुपये मिलने की है उम्मीद

Trinath Mishra

आज शाम कानपुर पहुंचेगी प्रेसीडेंशियल ट्रेन, जानें सुरक्षा और कार्यक्रम के इंतजाम

Shailendra Singh

भूखे पेट किसानों को योग करा रही भाजपा : राजबब्बर

Arun Prakash