Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

नगर पालिका चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने कबूल की चेयरमैन चुनाव में होर्स ट्रेडिंग की बात, जानें रुपये मिलने की है उम्मीद

94674050 6def 498a b1a4 9b6faa5eb631 नगर पालिका चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने कबूल की चेयरमैन चुनाव में होर्स ट्रेडिंग की बात, जानें रुपये मिलने की है उम्मीद

भरतपुर से अनिल चौधरी की रिपोर्ट

 

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले की कामां नगर पालिका के चुनाव 11 दिसंबर को होने जा रहे है। जहाँ 35 वार्डों के पार्षदों के लिए चुनाव होने हैं। वहीं फॉर्म भरने का अंतिम दिन 27 नवंबर है। लेकिन आज बुधवार को जब एसडीएम कामां कार्यालय में फॉर्म भरने के लिए आये कुछ पार्षद पद के उम्मीदवारों ने खुलासा करते हुए कहा कि जो पार्षद चुनाव जीतकर आने की उम्मीद लगाए बैठे है जब वह लोग चेयरमैन पद के प्रत्याशी को मतदान करेंगे तो वोट देने के बदले हर पार्षद को चेयरमैन उम्मीदवार की तरफ से 10 लाख रूपये मिलने की उम्मीद है। कामां नगर पालिका चेयरमैन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

इस दिन 35 वार्डों के पार्षद पदों पर चुनाव-

बता दें कि छोटे चुनाव से लेकर बड़े चुनाव तक सब में पैसों का खेल है। चाहे गांव के प्रधान पद का चुनाव हो या फिर चेयरमैन पद का चुनाव। जानकारी के अनुसार कामां नगर पालिका के चुनाव 11 दिसंबर को होने जा रहे है। नगर पालिका के 35 वार्डों के पार्षद पदों पर चुनाव होने जा रहा है और पार्षद चुनाव का परिणाम आने के बाद सभी पार्षद उनमे से एक चेयरमैन चुनते है। जहाँ आमतौर पर देखा जाता है चेयरमैन बनने के लिए उम्मीदवार को हर पार्षद को अच्छी खासी रकम इसलिए देनी पड़ती है जिससे पार्षद उसको चेयरमैन बनने के लिए मतदान कर सके। चेयरमैन बनने के लिए पार्षदों को दिए जाने वाली राशि लाखों रुपयों तक पहुँचती है। वहीं पार्षद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने कहा की चेयरमैन चुनने के लिए पार्षद जो वोट देते है उसके बदले चेयरमैन उम्मीदवार की तरफ से प्रत्येक पार्षद को वोट के बदले 10 लाख रूपये तक मिल सकते है व उस रूपये से हम लोग अपने वार्ड का विकास करेंगे व वार्ड के लोगों के हित में उस राशि को खर्च करेंगे।

हॉर्स ट्रेडिंग के सहारे बन रहे शहरी निकाय-

लोकतंत्र के इस पर्व में लोग कहीं न कहीं हॉर्स ट्रेडिंग के सहारे बन रहे शहरी निकाय की सरकार में भ्रष्टाचार के सहारे आगामी पांच साल पुनः निकलते देख रहे हैं। वहीं कहीं न कहीं चुनाव प्रक्रिया में लगे पर्यवेक्षकों को भी रेस्ट हाउस के कमरों से बाहर निकलकर धनबल व शराब परोसने वाले उम्मीदवारों पर भी नकेल कसनी होगी। जिससे चुनाव आयोग की गाईडलाइन के अनुसार चुनाव संपन्न हो सके और भ्रष्टाचार के माध्यम से चुनाव लड़ने वालों पर नकेल कसी जा सके।

Related posts

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच का सलमान खान के बंंगले पर छापा, पकड़ा गया 29 साल से फरार अपराधी

Rani Naqvi

कंगना रनौत की हो सकती है गिरफ़्तारी! सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Pritu Raj

सिंचाई विभाग के जेई ने किया 70 से ज्यादा बच्चों को यौन शोषण, क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Aman Sharma