Breaking News दुनिया

अमेरिका ने आईएस के खिलाफ फिर शुरू किए हवाई हमले

Missile 01 अमेरिका ने आईएस के खिलाफ फिर शुरू किए हवाई हमले

वॉशिंगटन। तुर्की ने तख्तापलट के नाकाम प्रयास के दौरान 16 जुलाई को बंद किया गया अपना हवाई अड्डा खोल दिया है। इसके बाद अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हवाई हमले फिर शुरू कर दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की यात्रा के बाद विमान में सवार अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तुर्की का ‘इनसर्लिक हवाई अड्डा’ फिर से खोले जाने की पुष्टि की है।

Missile-01-600x415

डनफोर्ड ने पेंटागन के पत्रकारों को बताया, “हवाईक्षेत्र फिर से खुल चुका है और हमने हवाई अभियान फिर से शुरू कर दिए हैं।” डनफोर्ड ने साथ ही कहा कि तुर्की में अमेरिकी बल की स्थिति में परिवर्तन की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा, “नाटो सहयोगी के रूप में राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा की दृष्टि से तुर्की के साथ हमारा रिश्ता व्यापक है।” डनफोर्ड ने कहा कि तुर्की और सीरिया के बीच का सीमा क्षेत्र बेहद संवेदनशील है क्योंकि यहीं से विदेशी लड़ाकों और पैसों की सीमा पार आवाजाही होती है।

उन्होंने कहा, “सीरिया में युद्धभूमि को पृथक करने के लिए तुर्की-सीरियाई सीमा महत्वपूर्ण है। इसलिए हम उसे भी बेहद बारीकी से देख रहे हैं।”

डनफोर्ड ने राहत जताते हुए कहा कि तुर्की बेहद जल्दी पहले 24 घंटे के भीतर ही फिर से सीरिया में अभियान चलाने देने के दिशा में सक्रिय हो गया। तुर्की ने शुक्रवार के तख्तापलट के प्रयास के बाद ‘इनसर्लिक हवाई अड्डा’ और वाणिज्यिक विद्युत आपूर्ति बंद कर दी थी।

(आईएएनएस)

Related posts

यूपी में आ गया विकास का सतयुग- केशव प्रसाद मौर्य

Aditya Mishra

भारत अगले वर्ष अप्रैल तक बीएस VI वाहन उत्‍सर्जन मानकों को लागू कर देगा: केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री

Trinath Mishra

फिटनेस टेस्ट में फेल हुए युवराज, टीम में वापसी की उम्मीद एक बार फिर टूटी

Breaking News