दुनिया Breaking News

उ. कोरिया पांचवें परमाणु परीक्षण को तैयार: दक्षिण कोरिया

Missile उ. कोरिया पांचवें परमाणु परीक्षण को तैयार: दक्षिण कोरिया

सियोल। दक्षिण कोरिया ने सोमवार को चेताया कि उत्तर कोरिया किसी भी समय अपना पांचवां परमाणु परीक्षण करने को तैयार है। इस संबंध में खुफिया रिपोर्ट प्रक्षेपण स्थल पर बढ़ी गतिविधियों के आधार पर हैं।

Missile 01

सियोल के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता जियोंग जू-ही के मुताबिक, उत्तर कोरिया अपने नेता किम जोंग द्वारा आदेश देने के बाद किसी भी वक्त यह परीक्षण कर सकता है।

समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ ने जियोंग के हवाले से बताया, “दक्षिण कोरिया, अमेरिका के सहयोग से उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण स्थल पर निगाह बनाए हुए है।”

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सात जुलाई को 38 नॉर्थ पोर्टल द्वारा जारी की गई तस्वीरों ने उस स्थल पर बढ़ी गतिविधियों का खुलासा हुआ है, जहां उत्तर कोरियाई सेना ने अपने पिछले दो परमाणु परीक्षणों को अंजाम दिया था।

(आईएएनएस)

Related posts

वैज्ञानिकों की भविष्यवाड़ी,वो दिन दूर नही जब सूरज हमेशा के लिए अस्त हो जाएगा  

mahesh yadav

दलित हिंसा पर उठे सवाल, हिंसा करने वाला शख्स दिखा था करणी सेना के आंदोलन में

lucknow bureua

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए वर्टिकल गार्डन होगा बेहतर विकल्प-पर्यावरणविद

mahesh yadav