Breaking News featured देश

जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु में चक्का जाम

jalikatu chenni 1 जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु में चक्का जाम

नई दिल्ली/चेन्नई। जल्लीकट्टू को लेकर विवाद और आंदोलन का मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदर्शन और भी अग्र होने वाला है। तमिलनाडु में कई जगहों पर लोग प्रदर्शन कर रहे है। चेन्नई के मरीना बीच पर 50 हजार से ज्यादा लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

jalli kattu जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु में चक्का जाम

जल्लीकट्टू के समर्थन में शुक्रवार को कई संगठनों ने तमिलनाडु बंद की घोषणा की है। कई जगहों पर ऑटो, बस समेत कई सार्वजनिक सुविधाएं बंद है। लोग बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

modi and panner जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु में चक्का जाम

 

पनीर सेल्वम ने की मोदी से मुलाकात

एक तरफ तमिलनाडु में प्रदर्शन चल रहा है तो दूसरी तरफ गुरुवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके अध्यादेश लाने की मांग की। हालांकि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि ये मामला न्यायालय के सामने लंबित है बावजूद इसके उन्होंने कहा जलीकट्टू के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हैं।

jalikattu जल्लीकट्टू विवादः तमिलनाडु में चक्का जाम

क्या है जलीकट्टू?

-जलीकट्टू तमिलनाडु का परंपरागत खेल है जो 400 सालों से अधिक समय से खेला जा रहा है।

-पोंगल के खास मौके पर बैलों की दौड़ कराई जाती है और लोग उसे अपने काबू में करने की कोशिश करते है।

-इस त्योहार पर मुख्य रुप से बैल की पूजा की जाती है क्योंकि बैल के जरिए किसान अपनी जमीन जोतता है। इसी के जरिए बैल दौड़ का आयोजन किया जाता है।

-इस प्रथा को परंपरा के तौर पर निभाते है।

Related posts

मोदी के संसदीय क्षेत्र में नहीं होगी राहुल और अखिलेश की रैली!

kumari ashu

पीएम मोदी का सिद्धारमैया पर हमला, सरकार में पैसे लेकर होता है हर काम

Vijay Shrer

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध जारी, महिला पत्रकारों पर हमला

rituraj