featured दुनिया

कार्यकाल के दौरान परिवार पर खर्च नहीं किया सरकारी पैसाः ओबामा

obama2 कार्यकाल के दौरान परिवार पर खर्च नहीं किया सरकारी पैसाः ओबामा

वाशिंगटन। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्थानीय मीडिया से मुखातिब होते हुए कई बड़े खुलासे किए है। ओबामा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी भी सरकारी पैसे का इस्तेमाल परिवार के ऊपर खर्च नहीं किया। ओबामा ने कहा कि उन्होंने परिवार पर अपना खुद का पैसा खर्च किया है। वह अपना निजी खर्च अपने निजी कोष से करते हैं।

obama2 कार्यकाल के दौरान परिवार पर खर्च नहीं किया सरकारी पैसाः ओबामा

बराक ओबामा ने राष्ट्रपति रहते हुए करदाताओं के पैसे खर्च करने वाली सोच को करारा झटका देते हुए कहा, ‘मैं वाइट हाउस में टैक्सपेयर्स के पैसों से नहीं रहा। टॉइलट के पेपर की कीमत सहित अपने फैमिली के सभी खर्चों को राष्ट्रपति रहते हुए मैंने खुद उठाया है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ एक चीज है जो कार्यकाल के दौरान उन्होंने सरकारी पैसे से इस्तेमाल किया है वो है सीक्रेट सर्विस, विमान और संचार ये चीजें भी सिर्फ इसलिए इस्तेमाल हुई है क्योंकि इसका उनके पास कोई विकल्प नहीं था।

ओबामा ने ट्रंप को एक उम्दा प्रत्याशी बताते हुए कहा कि वो भावी राष्ट्रपति को हल्के में ना लें।

Related posts

इन राज्यों को पीछे छोड़ यूपी बना नंबर वन, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

केंद्र सरकार ने किसानों को दी राहत, 5 फीसदी ब्याज चुकाएगी सरकार

Pradeep sharma

अगर दांतों से है प्यार, तो हरगिज़ न करें ये काम

Rani Naqvi