featured यूपी

इन राज्यों को पीछे छोड़ यूपी बना नंबर वन, पढ़िए पूरी खबर

इन राज्यों को पीछे छोड़ यूपी बना नंबर वन, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊः उत्तर प्रदेश ने कोरोना टीकाकरण के मामले में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए खुद को पहले पायदान पर टिका लिया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल समेत कई अन्य राज्यों को पीछे करते हुए टीकाकरण का आंकड़ा 6 करोड़ पार कर गया है। यूपी का ये आंकड़ा अन्य राज्यों की तुलना में कही अधिक है।

बता दें कि टीकाकरण के साथ-साथ यूपी सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश भी बन चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार की ट्रिपल टी की रणनीति और वैक्सीनेशन की रफ्तार ने दूसरी लहर से निपटने में काफी सहयोग किया है। राज्य में हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ का मूल मंत्र अपनाया गया है।

योगी सरकार ने दर्ज किए रिकॉर्ड

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ 07 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 94 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मेगा वैक्सीनेशन में एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण करके उत्तर प्रदेश ने दूसरे राज्यों के सामने मिशाल पेश की है। बता दें कि इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रदेश सरकार ने न सिर्फ लक्ष्य प्राप्त किया बल्कि वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29.52 लाख लोगों तक पहुंच गया। सूबे में ये आंकड़ा सबसे अधिक था।

सीएम योगी ने दी बधाई

टीकाकरण मिशन को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। बीते तीन अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 करोड़ डोज लगाने का एक नया कीर्तीमान अपने नाम किया। महज 14 दिन के अंदर प्रदेश की योगी सरकार ने 6 करोड़ का लक्ष्य पार कर लिया।

अब 10 करोड़ का रखा गया लक्ष्य

बता दें कि अब योगी सरकार ने आगामी 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वहीं, जून में सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। प्रदेश सरकार ने न सिर्फ ये लक्ष्य प्राप्त किया बल्कि इससे आगे बढ़ते हुए सिर्फ जून में एक करोड़ 29 हजार डोज दी गई।

ऐसे बना यूपी नंबर वन

सार्वाधिक आबादी वाला प्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में दूसरे राज्यों को पीछे छोड़ खुद पहले पायदान पर आ चुका है। 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने दिल्ली, बंगाल, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों को पीछे कर दिया है। इन राज्यों में आबादी कम होने के बाद भी वैक्सीनेशन धीमी गति से चल रहा है। वहीं, यूपी लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है।

पश्चिम बंगाल में अब तक तीन करोड़ 47 लाख, केरल में दो करोड़ 47 लाख, महाराष्ट्र में 5 करोड़ 03 लाख, दिल्ली में एक करोड़ 17 लाख और तमिलनाडु में दो करोड़ 72 लाख लोगो को ही टीका लगाया गया है।

Related posts

नाबालिग दलित किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का वीडियो किया वायरल

Ankit Tripathi

उत्तराखंड में होली से पहले दीपावली ! त्रिवेंद्र के हटाए जाने का जश्न, गंगोत्री धाम में हुई आतिशबाजी

Saurabh

Good Friday 2022: गुड फ्राइडे पर आखिर क्यों खाई जाती है मछली, जानिए क्या है वजह

Neetu Rajbhar