Breaking News featured देश

गंगासागर मेला : भगदड़ पर पीएम ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

modi 2 गंगासागर मेला : भगदड़ पर पीएम ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में भगदड़ में छह लोगों की मृत्‍यु पर दु:ख जताया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा, पश्चिम बंगाल में भगदड़ में लोगों की मृत्‍यु से दु:खी हूं। मारे गए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं, और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं क‍ि वे जल्‍दी से जल्‍दी स्‍वथ्‍य हों।

Pm modi 1 गंगासागर मेला : भगदड़ पर पीएम ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी मंजूरी दी।

 

बता दें कि गंगासागर मेले में मकरसंक्रांति के उपलक्ष में पुण्य स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओँ के बीच लांच पर चढने के दौरान हुई अफरा-तफरी में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 11 लोग घायल हुए। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये गये हैं। यह हादसा रविवार शाम पांच बजे के करीब हुआ। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुण्य स्नान के बाद लोग वापस लौटने की तैयारी में थे। इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालु कचुबेडिया पांच नंबर जेटी के पास लांच पर चढने के लिये प्रतीक्षा कर रहे थे। नाव के आते उस पर चढ़ने को लेकर श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। जिसकी वजह से उनमें से कई लोग नीचे गिर पड़े।

Related posts

यूपी में कोरोना पर सीएम योगी का 3T भारी, तीसरी लहर से भी बचाव की तैयारी

Shailendra Singh

11 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

BJP ने की रामविलास पासवान की मांगे पूरी, NDA में रहेंगे पासवान!

mahesh yadav