यूपी

अवैध बम फैक्ट्री का भंडाफोड़

Gonda 1 अवैध बम फैक्ट्री का भंडाफोड़

गोंडा। उत्तर प्रदेश प्रदेश की गोंडा पुलिस ने आज एक ऐतिहासिक खुलासा किया है। भारी मात्रा में विस्फोटकों, बम बनाने की सामग्रियों एवं उपकरणों के साथ गोंडा पुलिस की क्राइम ब्रांच पुलिस ने कटरा बाजार थाना पुलिस के सहयोग से मोहमदपुर गांव निवासी इमरान नामक एक शातिर शख्स को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इमरान इसी गांव में अपने आटा चक्की पर ये बम बनाता था और इन्हें आपराधिक तत्वों को बेचने का काम करता था।

Gonda 1 अवैध बम फैक्ट्री का भंडाफोड़

बम बनाने के इस अवैध कारखाने के ऐतिहासिक भंडाफोड़ में गोंडा के पुलिसिया इतिहास में इतनी भारी संख्या में विस्फोटकों व ज़िंदा देशी बमों की बरामदगी कभी नहीं हुई। बरामद 1135 ज़िंदा बमों व लगभग 10 हज़ार बम बनाने वाले बड़े पैमाने पर बरामद विस्फोटकों का इस्तेमाल अगले माह ज़िले में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने व मतदाताओं और प्रत्याशियों में दहशत फैलाने के लिए होना था।

इस ऐतिहासिक खुलासे के बाद आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से अनुपालन कराने हेतु प्रतिबद्ध ज़िले के एसपी सुधीर सिंह चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निबटवाने हेतु आश्वस्त नज़र आ रहे हैं।

 

rp gonda अवैध बम फैक्ट्री का भंडाफोड़(विशाल सिंह, संवाददाता)

Related posts

लखनऊ: शिक्षक दिवस पर पुलिस ने शिक्षकों पर भांजी लाठियां, वेतन की है मांग

Pradeep sharma

कानपुर यूनिवर्सिटी में कल से बांटी जायेगी डिग्री, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Shailendra Singh

सपा की मांग, यूपी में लागू हो राष्ट्रपति शासन, विधानसभा को किया जाए भंग

lucknow bureua