Breaking News featured देश

बापू पर दिए बयान पर फंसे अनिल विज, मामला बढ़ने पर दी सफाई

anil vij1 बापू पर दिए बयान पर फंसे अनिल विज, मामला बढ़ने पर दी सफाई

नई दिल्ली। पहले गांधी जी की तस्वीर का खादी ग्रामोद्योग के सालाना कैंलेडर से गायब होना…उस पर विवादित बयान और फिर उस पर सफाई देना। दरअसल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपने से बखेड़ा ऐसा खड़ा हुआ कि वो अब थमने का नाम नहीं ले रहा और इसमें घी की कमी एक मंत्री के बयान ने पूरी कर दी हालांकि मामले को बढ़ता हुआ देखकर उन्होंने कुछ ही देर बाद अपना बयान वापस ले लिया।

anil vij1 बापू पर दिए बयान पर फंसे अनिल विज, मामला बढ़ने पर दी सफाई

वैसे तो ये मामला शुक्रवार से ही शुरु हो गया था जब गांधी जी की जगह चरखा चलाते हुए पीएम मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेकिन आज हरियाणा के भाजपा के मंत्री अनिल विज ने गांधी जी पर विवादित बयान देकर इस आग को और हवा देने का काम किया। उन्होंने कहा, गांधी जी की वजह से न केवल खादी बल्कि रुपये की कीमत घटी। जल्द ही नोटों से उनकी तस्वीर धीरे -धीरे हट जाएगी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए अपने शब्द वापिस लिए और माफी मांगी।

अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा, महात्मा गांधी पर दिया ब्यान मेरा निजी ब्यान है। किसी की भावना को आहत न करें इसलिए मैं इसे वापिस लेता हूं ।

 

अनिल विज के इस सफाई के बाद भले ही विवाद थोड़ा थम गया हो लेकिन इस तरह के बयान से कही न कही भाजपा की छवि को नुकसान जरुर पहुंच सकता है जिसका असर आगामी विधानसभा चुनावों में देखने को मिल सकता है।

Related posts

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को लगेगा कोरोना का टीका, दूसरे फेज को लेकर बड़ा फैसला

Aman Sharma

JustEMI भरेगा आपके हौसलों में दम, लोन के जरिये रकम लेना हुआ अब और भी आसान

Trinath Mishra

GES: मोदी से मुलाकात के बाद इवांका ने बांधे तारीफ के पुल, शाही डिनर का उठाया लुत्फ

Vijay Shrer