Breaking News featured देश

पाक ने नहीं रोका आतंकवाद तो फिर होगा सर्जिकल स्ट्राइक : बिपिन रावत

bipin rawat 1 पाक ने नहीं रोका आतंकवाद तो फिर होगा सर्जिकल स्ट्राइक : बिपिन रावत

नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब पाकिस्तान अपनी काली करतूतों से बाज आ जाएगा लेकिन उसके बाद से लगातार एलओसी पर आतंकी हमला और सीजफायर जैसी घटनाएं जारी है। लेकिन अब अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा। कुछ ही दिन पहले सेना की गद्दी संभाल चुके जनरल बिपिन रावत ने ये बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

bipin rawat 1 पाक ने नहीं रोका आतंकवाद तो फिर होगा सर्जिकल स्ट्राइक : बिपिन रावत

पाकिस्तान को आतंक पर दो टूक जवाब देते हुए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, अगर पाक ने आतंकी घुसपैठ के जरिए हिंसा फैलाना बंद नहीं किया तो भारत आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक करेगा। हम सीमा पर सिर्फ अमन और शांति का पैगाम चाहते हैं। घाटी में पिछले कुछ दिनों से अशांति रही है जिस पर सुरक्षा बलों ने नियंत्रण पा लिया है। हमें यह ध्यान रखना होगा कि हालात खराब न हो।

इसके साथ ही रावत ने कहा, एलओसी पर घुसपैठ पर कुछ हद तक लगाम लगी है लेकिन अगर वो कोशिश करेंगे तो मारे जाएंगे। महिला सैनिकों को तैनात करने के बारे में उन्होंने कहा कि इसका फैसला महिला सैन्य कर्मियों को ही करना होगा क्योंकि युद्ध के मोर्चे पर तैनाती की परिस्थितियां अलग होती है वहां पर जवान बिना शौचालय और आश्रय की सुविधा के बिना रहते हैं और ये स्थिति महिलाओं के लिए सामान्य नहीं है। इसलिए तैनाती के मामले में उन्हें भी पुरुषों सह कर्मियों की तरह ही हालात का सामना करना पडे़गा।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र ने किया मेधावी छात्रा सुश्री संपदा सिन्हा को सम्मानित

Samar Khan

आज बंगाल में सीएम योगी तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

sushil kumar

INS Surat: दुनिया देखेगी भारत की समुद्री ताकत, आज भारतीय नौसेना को मिलेगा नया विध्वंसक

Rahul