featured देश

सेना में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो सकता है बैन!

HOME MINSITRY सेना में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो सकता है बैन!

नई दिल्ली। पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर जवानों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मिलने वाले खाने की गुणवत्ता और अफसरों पर शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि गृह मंत्रालय ने सेना के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है। ये पाबंदी अर्धसैनिक बलों की कई यूनिट्स में लगाई है जिसके चलते वो अब किसी भी प्रकार का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर साझा नहीं कर सकते। इसके साथ ही कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है कि अगर वो कोई वीडियो या फोटो साझा करना चाहते है तो उन्हें अपने अधिकारियों की परमीशन लेनी होगी।

HOME MINSITRY सेना में स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो सकता है बैन!

सेना में इस तरह की पाबंदी पहले भी थी लेकिन अब इसे कड़ाई से लागू किया गया है। हालांकि शुक्रवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी अपने एक बयान में कहा था कि जवान सोशल मीडिया की बजाय शिकायत लेकर सीधे हमारे पास आए। सभी हेडक्वाटर में शिकायत पेटी होगी जिसमें वो अपनी शिकायत लिखकर बॉक्स में डाल सकते है और शिकायत करने वाले जवानों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

बता दें कि इस एक सप्ताह के अंदर जवानों के तीन वीडियो सामने आए है जिसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आर्मी के जवान है। इन तीनों जवानों ने अपनी परेशानियों को सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया था जिसके बाद से सरकार ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए एक विशेष टीम भेजी थी और इस मामले में उनसे रिपोर्ट भी मांगी थी।


 

 

 

Related posts

वैवाहिक माँग से सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये चढ़कर हुआ 39,620 रुपये प्रति 10 ग्राम

Trinath Mishra

रविवार को खेला जाएगा भारत पाक के बीच आईसीसी ट्रॉफी का महा मुकाबला

Rani Naqvi

पीएम मोदी आज करेंगे ईडीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन, जानें क्या होंगी सुविधाएं

Aman Sharma