उत्तराखंड

अस्पताल से लौटे हरीश रावत, बोले रण में उतरने के लिए हूं तैयार

harish rawat 2 अस्पताल से लौटे हरीश रावत, बोले रण में उतरने के लिए हूं तैयार

देहरादून। सूबे के मुखिया अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। अस्पताल से लौटते वक्त हरीश रावत मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान रावत ने कहा कि उन्हें सर्वाइकल में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है लेकिन वो विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

harish rawat 2 अस्पताल से लौटे हरीश रावत, बोले रण में उतरने के लिए हूं तैयार

अस्पताल में थे भर्ती

बात दें कि हरीश रावत को गत दिनों ही देहरादून के अस्पताल में गर्दन में दर्द के कारण भर्ती कराया गया था। हरीश रावत को देहरादून के दून अस्पताल के VVIP वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां उनका चेकअप किया गया। चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने सीएम को छुट्टी दे दी है।

हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि
हरीश रावत को रक्तचाप में अचानक बढ़ोत्तरी और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद रावत को तत्काल दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि रावत को तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई।

कुमार ने बताया कि कुछ देर अस्पताल में रहने के बाद मुख्यमंत्री को छुट्टी दे दी गई और वह अपने बीजापुर स्थित अपने आवास पर आ गए है। कुछ ही दिनों में हरीश रावत कांग्रेस के लिए चुनावी रण में उतरेंगे।

Related posts

अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव से पहले ABVP में हुई बगावत

Rahul

7 मार्च से भारत और नेपाल की सेना करेंगी संयुक्त अभ्यास

kumari ashu

चमोली के कहर से उत्तराखंड में लोग परेशान, इमारतों के जलमग्न होने की वीडियो वायरल

bharatkhabar