उत्तराखंड

अस्पताल से लौटे हरीश रावत, बोले रण में उतरने के लिए हूं तैयार

harish rawat 2 अस्पताल से लौटे हरीश रावत, बोले रण में उतरने के लिए हूं तैयार

देहरादून। सूबे के मुखिया अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं। अस्पताल से लौटते वक्त हरीश रावत मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान रावत ने कहा कि उन्हें सर्वाइकल में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है लेकिन वो विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

harish rawat 2 अस्पताल से लौटे हरीश रावत, बोले रण में उतरने के लिए हूं तैयार

अस्पताल में थे भर्ती

बात दें कि हरीश रावत को गत दिनों ही देहरादून के अस्पताल में गर्दन में दर्द के कारण भर्ती कराया गया था। हरीश रावत को देहरादून के दून अस्पताल के VVIP वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां उनका चेकअप किया गया। चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने सीएम को छुट्टी दे दी है।

हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि
हरीश रावत को रक्तचाप में अचानक बढ़ोत्तरी और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद रावत को तत्काल दून मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि रावत को तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई।

कुमार ने बताया कि कुछ देर अस्पताल में रहने के बाद मुख्यमंत्री को छुट्टी दे दी गई और वह अपने बीजापुर स्थित अपने आवास पर आ गए है। कुछ ही दिनों में हरीश रावत कांग्रेस के लिए चुनावी रण में उतरेंगे।

Related posts

दून अस्पताल की नई पहल, हर माह की आठ तारीख लगेगा रक्तदान शिविर

bharatkhabar

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों को प्राथमिक अनुदान के अंतर्गत धनराशि अवमुक्त करने का शासनादेश जारी

Rani Naqvi

अल्मोड़ा : साल 2022 में 19 हजार वाहन चालकों के किए चालान, वसूला सवा करोड़ जुर्माना ,96 लाख रूपये का पकड़ा गांजा

Rahul