देश

2019 तक देश में दो लाख किलोमीटर राजमार्ग बनाना लक्ष्य : गडकरी

nitin gadklari 2019 तक देश में दो लाख किलोमीटर राजमार्ग बनाना लक्ष्य : गडकरी

नई दिल्ली। देश में विकास के ढ़ांचों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भविष्य में देश भर में दो लाख किलोमीटर राजमार्ग का नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है। साल 2019 तक देश की सड़कों के माॅडल का काम जमीनी तौर पर पूरा कर लिया जाना सरकार की प्रमुखता है। गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में जब सत्ता संभाली थी, तब फंड के अभाव में 3.85 लाख करोड़ रुपये के 400 प्रोजेक्ट बंद पड़े थे। गडकरी ने कहा कि पिछले ढाई वर्ष में इन सभी प्रोजेक्टों को चालू करा दिया गया है और सभी प्रोजेक्टों पर तेजी से काम चल रहा है। इस मौके पर सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी राज्यमंत्री पी राधाकृष्णन और सड़क परिवहन व राजमार्ग सचिव संजय मित्रा भी मौजूद थे।

nitin gadklari 2019 तक देश में दो लाख किलोमीटर राजमार्ग बनाना लक्ष्य : गडकरी
गडकरी ने कहा कि अभी देश में प्रतिदिन 18-20 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो रहा है। लेकिन 2019 तक 40 किलोमीटर राजमार्ग प्रतिदिन बनाने का लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने कहा कि अभी देश में 96,000 किलोमीटर राजमार्ग का नेटवर्क है जिसे बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करना है। गडकरी ने कहा कि इस वर्ष मार्च तक 06 लाख करोड़ के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

Related posts

पीएम मोदी ने दिल्ली के लाल किले में बने सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन किया

Rani Naqvi

ISRO Launch SSLV-D2: इसरो के छोटे रॉकेट SSLV-D2 का लॉन्च सफल, ऑर्बिट में 3 सैटेलाइट करेगा स्थापित

Rahul

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी फायरिंग

Rani Naqvi