यूपी

नेता ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, अधिकारी बने मूकदर्शी!

hardoi sp नेता ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, अधिकारी बने मूकदर्शी!

हरदोई।  विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार सहिंता लागू हो चुकी है। तमाम जिलों में नगर निगम अधिकारी पोस्टर और वो सभी चीजें हटाने में लगे हुये हैं, जिससे किसी भी पार्टी का प्रचार हो सकता है। एक तरफ प्रशासन चुनावों में नियमों और कानूनों का पालन हो सके इसके लिये कमर कस चुका है तो दूसरी तरफ सपा नेता खुलेआम नियमों को तोड़कर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। हरदोई में सपा नेता सुभाष पाल खुलेआम सड़कों पर बाइक के जरिये समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और पु्लिस अधिकारी यह सब मूक बनकर देख रहे हैं।

hardoi sp नेता ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, अधिकारी बने मूकदर्शी!

इस दौरान खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया ऐसे में जिन पुलिस के आला अधिकारियों पर चुनाव करवाने का जिम्मा है वह सत्ता पक्ष के आगे बौने साबित हो रहे हैं इसका नजारा हरदोई के मल्लावा बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र से सपा के संभावित प्रत्याशी सुभाष पाल ने समर्थकों ने खुलेआम सड़कों पर बाइक के जरिये चुनाव प्रचार किया।

आशीष सिंह, संवाददाता

Related posts

मेरठ: इस थाने में अब IPC नहीं.. मंत्र और गायत्री जाप से हल होगी समस्‍या

Shailendra Singh

‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ के जन्मदिवस पर दिशा छात्र संगठन की पहल,पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप- भाजपा ने बलपूर्वक प्रत्याशियों का नामांकन रोका

Shailendra Singh