featured यूपी

‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ के जन्मदिवस पर दिशा छात्र संगठन की पहल,पढ़ें पूरी खबर

'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' के जन्मदिवस पर दिशा छात्र संगठन की पहल,पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज: दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से ‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ के जन्मदिवस पर परेड ग्राउंड की बस्ती में ‘चंद्रशेखर आज़ाद तुम ज़िन्दा हो, हम सबके संकल्पों में’ जैसे गगनचुंबी नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाल कर सभा की गई। इस दौरान क्रांतिकारी गीत ‘शहीदों के लिए’, तस्वीर बदल दो दुनिया की’ ‘आ रे नौजवान’ गाये गये और पर्चा वितरित किया गया।AZAD 'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' के जन्मदिवस पर दिशा छात्र संगठन की पहल,पढ़ें पूरी खबर

नौजवान भारत सभा के अमित ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के कमांडर इन चीफ़ थे। संगठन का साफ मकसद था ऐसे समाज का निर्माण करना जिसमें एक इंसान के द्वारा दूसरे इंसान का शोषण न हो, एक देश के द्वारा दूसरे देश का शोषण न हो।AZAD1 'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' के जन्मदिवस पर दिशा छात्र संगठन की पहल,पढ़ें पूरी खबर

लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी हमारे देश की स्थिति यह है कि जो मेहनत करता है वह किसी तरह अपने बच्चों का पेट भर पाता है और जो कुछ नहीं करता उसके बड़े-बड़े महल खड़े हैं। कोरोना महामारी के दूसरी लहर आम जनता पर कहर बनकर टूटी थी और ऐसे मे सरकार ने बिना किसी योजना के लॉक डाउन कर दिया लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। इतनी महंगाई में घर चलाना मुश्किल रहा है।AZAD2 'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' के जन्मदिवस पर दिशा छात्र संगठन की पहल,पढ़ें पूरी खबर

दिशा छात्र संगठन के चंद्रप्रकाश ने कहा कि मजदूरों के साथ-साथ आज छात्र-नौजवान भी बेरोजगारी में धक्के खा रहे हैं और हताशा निराशा आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं ऐसी स्थिति में मजदूर वर्ग को छात्रों-नौजवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने हक अधिकार के लिए लड़ना होगा और शहीदों के सपनों के समाज का निर्माण करने की लिए आगे आना होगा।

कार्यक्रम में अम्बरीश, राहुल, कौशल, रजनीश, अविनाश, सौम्या, बृजेश, अंशुरीश, धर्मराज, निशु, प्रसेन, सुरेश, रामसलोने आदि शामिल रहे।

Related posts

दिल्ली में एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत 4 लोगों के मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

Rahul

दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी नीलाम करने को तैयार है मोदी सरकार

Pradeep sharma

आज होगा यूपी शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव, शाम तक आएगा परिणाम

Aditya Mishra