Breaking News featured देश

44वें चीफ जस्टिस बने जेएस खेहर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई शपथ

JS KHEHAR 44वें चीफ जस्टिस बने जेएस खेहर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज जेएस खेहर देश के 44वें चीफ जस्टिस बन गए। खेहर ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। खेहर देश के पहले सिख चीफ जस्टिस है जिनका कार्यकाल महज आठ महीने ही रहेगा। शपथ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।

जानिए किन कामों के लिए जाना जाएगा पूर्व जस्टिस ठाकुर को

JS KHEHAR 44वें चीफ जस्टिस बने जेएस खेहर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई शपथ

जानिए कौन है जेएस खेहर?

-64 साल के जस्टिस खेहर का पूरा नाम जगदीश सिंह खेहर है।

-ये काफी सख्त मिजाज के हैं।

-पंजाब में जन्मे खेहर ने अपनी पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की।

-2011 में सुप्रीम कोर्ट के जन बनें।

-एनजेएसी और अरुणांचल में प्रेसिडेंट रुल पर अहम फैसला देने वाली बेंच में शामिल रहे।

-2 जी स्कैम पर सुनवाई की।

-सुब्रत रॉय सहारा की सुनवाई करने वाली बेंच में भी शामिल थे।

-बता दें कि जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर ने न्यायमूर्ति खेहर को अपने उत्तराधिकारी के रुप में नाम सामने रखा था जिसके बाद उनके 3 जनवरी को रिटायर होने के बाद इन्हें पदभार दिया गया। 19 दिसंबर 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक अध्यादेश के जरिए खेहर के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की घोषणा की थी

Related posts

देवभूमि में थम गया चुनाव प्रचार, 15 फरवरी को होगा मतदान

shipra saxena

TMC में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पड़ी फूट

Srishti vishwakarma

6 और 7 अगस्त को होगी अमेज़न प्राइम डे 2020 की धमाकेदार सेल

Ravi Kumar