खेल

खेलजगत से टेनिस खिलाड़ी सोमदेव ने ली विदाई

sports खेलजगत से टेनिस खिलाड़ी सोमदेव ने ली विदाई

नई दिल्ली। नववर्ष के साथ ही भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव बर्मन ने प्रोफेशनल टेनिस खेल को हमेशा के लिए विदाई देते हुए सन्यास ले लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों को करियर के दौरान मिलने वाले प्यार के लिए धन्यवाद भी कहा। बता दें सोमदेव ने एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी सन्यास लेने की बात शेयर की।

2008 में भारत की तरफ से टेनिस में डेब्यू करने वाले डेविस कप टीम के नियमित सदस्य सोमदेव 14 मुकाबलों में खेल चुके हैं। 2010 में भारत को विश्व ग्रुप में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी। 31 वर्ष के इस खिलाड़ी का कैरियर 2012 के बाद से कंधे की चोट से बार बार बाधित होता रहा। इसी के बाद से सोमदेव टेनिस कोर्ट से बाहर चल रहे थे। वर्ष 2008 में एनसीएए पुरुष टेनिस चैम्पियनशिप में बनाया गया। उनका जीत-हार का 44-1 रिकार्ड अभी तक कायम है। उन्हें 2011 में देश के दूसरे सर्वोच्च खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था।

Related posts

ICC ने किया T-20 वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान, जानें कब से खेले जाएंगे मैच

pratiyush chaubey

अकरम के बाद नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच बने लक्ष्मीपति बालाजी

Anuradha Singh

आईएसएल : सेमीफाइनल सीट के लिए होगी केरल की भिड़त नार्थईस्ट से

Anuradha Singh