Breaking News featured देश

धर्म के नाम पर वोट मांगना गैर कानूनी : सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court धर्म के नाम पर वोट मांगना गैर कानूनी : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। फैसला ये कि अब कोई भी व्यक्ति या नेता किसी भी तरह के प्रचार के लिए धर्म का इस्तेमाल नहीं करेगा और अगर ऐसा होता तो उसे डिस्क्वालीफाई किया जा सकता है। 7 जजों की बेंच ने धारा 123 (ए) के तहत जनप्रतिनिधित्व धारा कानून के तहत हिंदुत्व मामले में सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया।

Supreme Court धर्म के नाम पर वोट मांगना गैर कानूनी : सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि मतदाता के धर्म ,जाति, भाषा और समुदाय के नाम पर किसी भी तरह का प्रचार करना गैर कानूनी है। अगर ऐसा होता है तो उम्मीदवार को डिस्क्वालीफाई किया जाएगा और भ्रष्ट आचरण माना जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि न केवल प्रत्याशी बल्कि उम्मीदवार के धर्म, भाषा , समुदाय और जाति का इस्तेमाल भी चुनाव में वोट मांगने के लिए नहीं किया जा सकता। चुनाव एक धर्मनिरपेध प्रक्रिया है।

Related posts

पिथौरागढ़: 1.94 करोड़ की लागत से बने पेयजल टैंकों की गुणवत्ता पर सवाल, टैंक से पानी हो रहा लीक

pratiyush chaubey

केन्या के एक अस्पताल में बक्सों और प्लास्टिक बैग में मिले 12 नवजात के शव

rituraj

शिंजो आबे को जूते में परोसा गया खाना, इजराइल की हो रही किरकिरी

lucknow bureua