हेल्थ

कम सोने से हो सकती है ये परेशानियां…

sleep 1 कम सोने से हो सकती है ये परेशानियां...

नई दिल्ली। रोजमर्रा की जिंदगी में भागम-भाग के बीच घर और दफ्तर को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है। आफिस के बाद घर आकर हजार काम होते हैं जिन्हें मैनेज करते-करते टाइम का पता ही नहीं चलता। ऐसे में खुद के लिए समय कहां से निकाला जाए। इसके साथ-सात एक परेशानी जो सबसे ज्यादा होती है वो है नींद न पूरी होने की। ऐसे में कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती है-

sleep 1 कम सोने से हो सकती है ये परेशानियां...

– कम सोने से हमारे शरीर में कई सारी तकलीफें बढ़ जाती हैं जैसे सर में दर्द, बैचैनी आदि होने लग जाती है।

– इसके अलावा कम सोने से दिल की बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है।

– कम सोने वालों में अक्सर सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा चिड़चिड़ापन पाया जाता है। ऐसे लोग ज्यादातर अकेलापन ढ़ढते हैं।

– किसी भी काम में मन न लगने का एक कारण नींद का पूरा न होना भी है।

– नींद न पूरी होने से आफिस में हमारा मन काम मे ठीक से नहीं लगता और जो हमारी सफलता के लिए सही नहीं है।

Related posts

 प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल का ऐसे करें सेवन, हेल्थ के लिए होगा अच्छा

mohini kushwaha

अगर आप भी आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं तो, डाइट में जरुर शामिल करें ये फूड्स

Kalpana Chauhan

क्या आपके होंठ जल्द हो जाते ड्राय, तो ये नुस्खे करें ट्राय

Trinath Mishra