featured

मायावती ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला

mayawati and pm modi मायावती ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को दिये गये नववर्ष की पूर्व संध्या पर सम्बोधन के बाद एक बार फिर बसपा सु्प्रीमो पीएम मोदी पर हमलावार हो गयी हैं। बसपा सु्प्रीमो ने PM मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि पीएम का 31 दिसम्बर को दिया गया सम्बोधन केवल एक झुंझुना ही था। देश की जनता को एक बार फिर पीएम पोदी ने गुमराह करने का काम किया है।

modi mayawati1 मायावती ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमला

मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर भी जनता को राहत तक नहीं मिली है। पीएम मोदी का सम्बोधन लोगों में निराशा पैदा करने वाला है। देश की 90 प्रतिशत जनता नोटबंदी से परेशान है। पीएम मोदी लगातार फिर भी अपने अभियान को सफल बता रहे हैं। पीएम मोदी का भाषण राष्ट्र के लोगों के लिए एक उपदेशात्मक तौर पर रहा है।

मैडम माया का गुस्सा यहीं तक नहीं थमा उन्होंने सीधे तौर पर नोटबंदी के निर्णय को अपरिपक्व फैसला करार देते हुए कहा कि PM ने लोगों का ध्यान बाटने के लिए सम्बोधित राष्ट् के नाम सम्बोधन जारी किया। ब्याज दरों में रियायत की घोषणा महज नोटबंदी के मुद्दे से लोगों का ध्यान बांटना मात्र है। नोटबंदी के एलान के बाद से मायावती लगातार पीएम मोदी के ऊपर हमलावर हैं।

Piyush Shukla मायावती ने फिर बोला पीएम मोदी पर हमलाअजस्रपीयूष

Related posts

शिवसेना ने फिर कसा बीजेपी पर तंज

Breaking News

LIVE UPDATE : पीएम मोदी ने किया ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन, कल से घूम सकेंगे लोग

Rahul

आयुर्वेदिक दिनचर्या की शुरुआत कर अपने जीवन को बनाए आनंदमय

Trinath Mishra