हेल्थ लाइफस्टाइल वायरल

क्या आपके होंठ जल्द हो जाते ड्राय, तो ये नुस्खे करें ट्राय

क्या आपके होंठ जल्द हो जाते ड्राय, तो ये नुस्खे करें ट्राय
  • स्वास्थ्य डेस्क, नोएडा

गर्मी हो या सर्दी ड्राय लिप्स की समस्या बनी रहती है। हालांकि सर्दियों में ये समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। ड्राय लिप्स के कारण बहुत ज्यादा दर्द देती है साथ ही लिपस्टिक भी अप्लाई करने में प्रॉब्लम होती है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे वो आसानी से घरेलू नुस्खे जिससे आपकी ये समस्या दूर हो सकती है।

खीरा वजन कम करने से लेकर खूबसूरती बढ़ाने तक हर एक चीज़ के लिए है फायदेमंद। इसका इस्तेमाल आप ड्राई लिप्स की समस्या को भी दूर करने के लिए कर सकते हैं। जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ उसे नौरिश और सॉफ्ट रखता है।

कैसे करें इस्तेमाल

  • खीरे का टुकड़ा लेकर एक से दो मिनट तक हल्के हाथों से उसे लिप्स पर रब करें।
  • लगभग 10 मिनट तक इसे लिप्स पर लगा रहने दें और उसके बाद धो लें।
  • इसके अलावा आप 1-2 खीरे को हल्का घिस लें और लिप्स पर उसका मास्क लगा लें।

एलोवेरा

एलोवेरा में मौजूद नेचुरल तत्व रूखी और बेजान त्वचा की समस्या को दूर कर आपको देते हैं सॉफ्ट स्किन।

कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा की पत्ती को तोड़कर उसके अंदर का जेल निकालकर किसी एयर टाइट डिब्बे में रख दें। इसे रात में सोने से पहले अपने लिप्स पर लगा लें और सुबह धोएं।

चीनी

चीनी के दानों के इस्तेमाल से भी आप फटे होठों की समस्या को कर सकते हैं दूर। बहुत ज्यादा ड्रायनेस की वजह से होठों पर पपड़ी जम जाती है जिसे चीनी से स्क्रब करके आसानी से हटाया जा सकता है। जिसके बाद लिप्स काफी सॉफ्ट हो जाते हैं और डेड स्किन भी निकल जाती है।

कैसे करें इस्तेमाल

  • एक छोटे बर्तन में चीनी को ऑलिव ऑयल या शहद के साथ मिक्स करें। अब इस मिक्सचर से अपने लिप्स को स्क्रब करें।
  • बहुत तेजी से स्क्रब न करें।
  • अच्छी तरह से साफ करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • रोजाना इस्तेमाल करें और कुछ दिनों में आपके लिप्स सॉफ्ट और स्मूद नजर आने लगेंगे।

नारियल तेल

नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, कैस्टर ऑयल ये सारे नेचुरल मॉइश्चराइजर्स होते । इनमें मौजूद होते हैं फैटी एसिड्स जो आपके लिप्स को हाइड्रेट रखने के साथ ही उसे सॉफ्ट भी रखते हैं। इसके अलावा ये इंफेक्शन से भी बचाते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • नारियल तेल में कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • सर्दियों में होने वाली ड्राय लिप्स की समस्या को लेकर न हों ज्यादा परेशान। इन 5 आसान और नेचुरल तरीकों से करें इस प्रॉब्लम को हमेशा के लि बाय-बाय।

शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं। जो स्किन को ड्राय होने से बचाकर उसकी सॉफ्टनेस को बरकरार रखते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • शहद की एक लेयर अपने लिप्स पर लगाएं। 10-15 मिनट तक लगाकर रखें।
  • फिर इसे टिश्यू पेपर या साफ कपड़े से पोंछकर हटा दें।

Related posts

आलिया भट्ट की वायरल हुई कुछ ये तस्वीरें जिनको देखकर आप भी चौंक जायेंगे

piyush shukla

रणवीर-ऐश्वर्या के उम्र में है इतना अंतर, तस्वीर हो रही है वायरल

Rahul srivastava

इस योग दिवस कुछ ऐसे योगासन जो रखेंगे आपको चुस्त-दुरुस्त, जानिए कैसे करें शुरुआत

Aditya Mishra