दुनिया Breaking News

नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट, 6 लोगों की मौत

Bomb Blast नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट, 6 लोगों की मौत

अबुजा। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो में स्थानीय मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए दो आत्मघाती हमलों में छह लोगों की मौत हो गई।

Bomb Blast

नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता कर्नल सानी उस्मान ने शुक्रवार को बताया कि एक पुरुष आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार तड़के स्वयं में विस्फोट कर दिया। वह बोर्नो की राजधानी माइदुगुरी से लगभग 90 किलोमीटर दूर दामबाओ की एक मस्जिद में विस्फोट करना चाहता था।

उन्होंने कहा, “हमलावर दामबोआ की मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट करना चाहता था लेकिन सख्त सुरक्षा की वजह से उसे अंदर प्रवेश नहीं मिला, जिससे हताश होकर उसने मध्य मस्जिद के पास स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया।”

अधिकारी ने बताया कि एक छोटी मस्जिद पर किए गए हमले में छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। उन्होंने कहा कि इलाके में सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की गई है।

(आईएएनएस)

Related posts

थाईलैंड बनेगा ‘पहली दुनिया’ का विकसित देश: थाइलैंड के प्रधानमंत्री

bharatkhabar

बीजेपी ने नायडू को याद दिलाए काम, प्रदेश में 11 में से 9 प्रोजेक्ट शुरू किए

lucknow bureua

बढ़ते विरोध के बीच चीन की दुनिया को दी धमकी, अभी तो सिर्फ कोरोना की पहली लहर है..

Mamta Gautam