featured देश

वासुदेवानंद का बयान: दो बच्चों की नीति छोड़, दस बच्चे पैदा करें हिंदू

sankrachrya वासुदेवानंद का बयान: दो बच्चों की नीति छोड़, दस बच्चे पैदा करें हिंदू

नागपुर। नागपुर में तीन दिवसीय धर्म संस्कृति के दौरान एक विवादित बयान सामने आ रहा है, इस कार्यक्रम के दौरान ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने एक बयान दिया है जिसको लेकर आवाजें उठने लगी हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को अपने समुदाय को बढ़ाने के लिए दस बच्चे पैदा करने चाहिए, दो बच्चांे के नियम को भूल जाएं, आप लोग यह चिंता ना करें कि उनकी देखभाल कौन करेगा, उसके लिए भगवान है।

sankrachrya

आपको बता दें कि नागपुर में आरएसएस के समर्थन से हिंदू बचाओ कार्यक्रम के दैारान ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने हिंदुओं से आह्वान किया है कि वो दो बच्चे पैदा करने वाली नीति छोड़कर अब दस बच्चे पैदा करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि आप इस बात की परवाह ना करें कि बच्चों की देखभाल कौन करेगा, इसके लिए भगवान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या नीति बनाने और गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून का पारित होना बहुत जरुरी है, आज सभी हिंदुओ की यह जिम्मेदारी है कि कि वे अपने धर्म का प्रचार प्रसार करें। यहां पर आपको बता दें कि इस विवादित बयान के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी सभा में मौजूद थे।

Related posts

…और अब 13 मार्च से खत्म हो जाएगी नकद निकासी की सीमा

Rahul srivastava

जिस उल्कापिंड ने खत्म कर दिए थे डायनासोर उसी उल्का ने पृथ्वी को कैसे दिया जीवनदान?

Mamta Gautam

राजस्थान: गौशाला में गायों की मौत पर कोर्ट की फटकार

bharatkhabar