Breaking News featured दुनिया

सीरिया की ओर जा रहा रुसी विमान क्रैश, 90 से अधिक लोग थे सवार

Russain aircraft सीरिया की ओर जा रहा रुसी विमान क्रैश, 90 से अधिक लोग थे सवार

मॉस्को। रविवार की सुबह एक रुसी विमान के लापता हो जाने की खबर ने पूरे दुनिया में सनसनी मचा दी है। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक रुसी विमान ने सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट से उड़ान भरी और वह सीरिया की तरफ जा रहा था अचानक से विमान लापता हो गया है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक इस बयान में करीब 82 लोग शामिल थे। इमरजेंसी विभाग के हवाले से प्राप्त सूचना के मुताबिक विमान संख्या टीयू-154 लापता हुआ है।

russain-aircraft

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक विमान क्रैश हो गया है, विमान का मलवा काला सागर से प्राप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकि खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। राडार से लापता होेने के बाद सर्ज ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद विमान का मलवा प्राप्त हुआ है। विमान सीरिया के लताकिया प्रोविंस जा रहा था, इस घटना को लेकर रूसी अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related posts

भारत-चीन गतिरोध में किसे है फायदा, जानें एक्सपर्ट की राय

Trinath Mishra

महाराष्ट्र उदय में शामिल होने वाला 17वां राज्य बना

shipra saxena

कोरोना के बीच आसमान से गायब हुआ दुनिया का सबसे बड़ा सितारा, घबराए वैज्ञानिक..

Mamta Gautam