Breaking News featured दुनिया

सीरिया की ओर जा रहा रुसी विमान क्रैश, 90 से अधिक लोग थे सवार

Russain aircraft सीरिया की ओर जा रहा रुसी विमान क्रैश, 90 से अधिक लोग थे सवार

मॉस्को। रविवार की सुबह एक रुसी विमान के लापता हो जाने की खबर ने पूरे दुनिया में सनसनी मचा दी है। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक रुसी विमान ने सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट से उड़ान भरी और वह सीरिया की तरफ जा रहा था अचानक से विमान लापता हो गया है। सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक इस बयान में करीब 82 लोग शामिल थे। इमरजेंसी विभाग के हवाले से प्राप्त सूचना के मुताबिक विमान संख्या टीयू-154 लापता हुआ है।

russain-aircraft

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक विमान क्रैश हो गया है, विमान का मलवा काला सागर से प्राप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकि खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। राडार से लापता होेने के बाद सर्ज ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद विमान का मलवा प्राप्त हुआ है। विमान सीरिया के लताकिया प्रोविंस जा रहा था, इस घटना को लेकर रूसी अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related posts

बस डिवाइडर पर चढ़ी तो गुस्से में भीड़ ने लगा दी आग, एक मरा, 13 झुलसे

bharatkhabar

हवाईअड्डे पर पैरासाइकिलिस्ट को कृत्रिम पांव उतारने पर किया मजबूर

Rahul srivastava

लॉकडाउन में महिलाओं के साथ बढ़ते जा रहे ऑन लाइन यौन शोषण रिसर्च ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

Mamta Gautam