Breaking News featured देश

इंदिरा गांधी की तरह अपनी भूल कबूल करें पीएम मोदी : चिदंबरम

chidambaram 1 इंदिरा गांधी की तरह अपनी भूल कबूल करें पीएम मोदी : चिदंबरम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी के फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने कमर कस ली है। इसी क्रम में कल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अल्मोड़ा की रैली से पीएम मोदी पर निशाना साधा तो वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी उन पर जमकर हमला बोला है।

chidambaram

पी चिदंबरम ने मोदी जी पर हमला बोलते हुए कहा, मैं उनकी तरह बोल सकता हूं और मजाक भी उड़ा सकता हूं लेकिन ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कहूंगा क्योंकि वो भारत के प्रधानमंत्री है। उन्होंने नोटबैन के फैसले को जिस उद्देश्य से लागू किया था वो पूरा नहीं हो सका। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस इंदिरा ने कबूल किया था कि आपातकाल लगाना उनकी भूल थी, उसी तरह मोदी भी मान लें कि नोटबंदी ठीक फैसला नहीं है।

चिदंबरम ने कहा कि सवाल का जवाब देना प्रधानमंत्री की ड्यूटी है लेकिन वह मजाक उड़ा रहे है और अभिनय कर रहे हैं। ये एक ऐसा फैसला है जिससे 45 करोड़ लोग भिखारियों जैसे बन गए और पिछले कई दिनों से परेशान है।

बता दें कि इससे पहले भी चिदंबरम मोदी सरकार के फैसले को बेकार ठहरा चुके है। और उन्होंने इस फैसले की तुलना करते हुए कहा था, “खोदा पहाड़ और निकली चुहिया”। नोटबंदी अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। ये हालात 50 दिन में ठीक नहीं होगें इसको सामान्य होने में 7 महीने लगेंगे। बैंको में पैसा नहीं है। एक महीने में 300 करोड़ से ज्यादा नोटो की छपाई होना संभव नहीं है। ये फैसला गरीबों पर मार है। इस फैसले की जांच होनी चाहिए।

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मनाया रक्षाबंधन का पर्व, महिलाओं ने बांधी सीएम को राखी

Saurabh

उम्र देख रहा ना रसूख, चंद मिनटों में मिट्टी में मिला वजूद

sushil kumar

भारतीय सेना में शामिल हुए 325 जांबाज, आईएमए गीत पर कदमताल करते हुए ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे जेंटलमैन कैडेट

Aman Sharma