Breaking News featured दुनिया

मैक्सिको के पटाखा बाजार में धमाके से 29 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

mexico blast मैक्सिको के पटाखा बाजार में धमाके से 29 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको सिटी के पास पटाखों के बाजार में विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी के अनुसार, एक स्थानीय टेलीविजन से मिली जानकारी में मेक्सिको के राज्य अभियोजक एलेजांड्रो गोमेज ने मंगलवार को हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया।

mexico-blast

इससे पहले मेक्सिको की संघीय पुलिस ने ट्विटर पर मेक्सिको सिटी के पास सान पाब्लितो पटाखा बाजार में हुए विस्फोट में नौ लोगों के मरने की जानकारी दी थी। ‘सिविल प्रोटेक्शन’ के निदेशक लुइस फेलिपे पुएंटे ने कहा था कि उन्हें अभी तक 26 शव बरामद हो चुके है। तबाही बहुत हुई है यहां तक की पूरा बाजार ही नष्ट हो गया है। आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य किया जा सका कई घायलों की स्थिति काफी नाजुक है।

जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद हवा में धुएं का गुब्बारा जैसा बना और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया था राहत कार्य के लिए दमकल की गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस और हैलीकॉप्टर का सहारा लिया गया।

Related posts

कमल हासन की जुबान काटने कही बात, भड़कने के बाद और क्या कहा तमिलनाडु के मंत्री ने

bharatkhabar

Scotland Gurudwara: स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में दाखिल होने से रोका, भाजपा ने की निंदा

Rahul

INDvsWI : पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान, पृथ्वी शॉ को मिली जगह

mahesh yadav