दुनिया वायरल

अब बकरे की कुर्बानी रोकेगी पाकिस्तान में विमान हादसा !

pak अब बकरे की कुर्बानी रोकेगी पाकिस्तान में विमान हादसा !

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गत दिनों हुए विमान हादसे के बाद आज एक अजीबो गरीब चीज देखने को मिली है। पाकिस्तान में फ्रांस निर्मित एटीआर-42 विमानों की आवाजाही फिर से शुरु हो गई है, पाकिस्तान एयरपोर्ट पर अब विमान दुर्घटनाएं रोकने और विमानाें को बुरी नजर से बचाने के लिए काले बकरे की बलि दी गई, विमान के उड़ान भरने से पहले हवाई पट्टी पर काले बकरे की बलि देकर विमान को रवाना किया गया।

pak

आपको बता दें कि 7 दिसंबर को पाकिस्तान में विमान हादसा हुआ था, जिसके बाद से एटीआर-42 विमान की यह पहली उड़ान थी, जिसे बुरी नजर से बचाने के लिए एक मासूम काले बकरे की बलि देकर विमान को रवाना किया गया। अंधविश्वास के नाम पर बकरे को बलि देने की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है हालांकि इस संबंध में अधिकारियों ने कहा है कि यह फैसला प्रबंधन स्तर का नहीं था।

गौरतलब है कि 7 दिसंबर को पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल से इस्लामाबाद जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें करीब 47 लोग मारे गए थे जिसके बाद से आज इस बेड़े के विमान की पहली उड़ान थी जिसके पहले इस तरह का अंधविश्वास देखने को मिला है।

Related posts

सुषमा स्वराज ‘कतर और कुवैत’ की 4 दिवसीय यात्रा पर हुईं रवाना,ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर रहेगी नजर

mahesh yadav

ये है बूचा नरसंहार का विलेन, नरसंहार का ORDER, कहा 50 से कम उम्र वाले सभी मर्दों को मार दो

Rahul

भारतीय गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत: पाकिस्तान सेना

bharatkhabar