featured वायरल

हो गया खुलासा, इस माह से सामान्य हो जाएगी नकदी की समस्या!

New notes हो गया खुलासा, इस माह से सामान्य हो जाएगी नकदी की समस्या!

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातार यह सवाल उठता रहा है कि आखिर कब देश में स्थिति सामान्य होगी। ऐसे में एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया गया है कि बंद हुए नोटों का करीब 75 फीसदी जनवरी 2017 के अंत तक बैंको में वापस आ जाएगा, ऐसे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि नोटबंदी से बनी समस्या दो महीनों मंे पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी और लोगों को नोट आसानी से मिलने लगेगी।

new-notes

एसबीआई के एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में काफी तेजी से नए नोटों की दपाई का काम चल रहा है, ऐसे में दिसंबर के आखिर तक नोटों का 50 फीसदी और फरवरी की शुरुआत तक करीब 80 फीसदी बैंक प्रणाली में वापस आ जाएगा जिससे लोगों की समस्याएं अपने आप दूर हो जाएगी। इससे पहले हालिया दिनों में वित्तमंत्रालय के एक प्रेसकॉफ्रेंस में कहा गया था कि आरबीआई 500 के नए नोटों की छपाई तेजी से कर रही है और जल्द ही लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।

Related posts

उत्तराखंडः नेपाल के डेलीगेशन के साथ पर्य़टन मंत्री सतपाल महाराज ने की मुलाकात

mahesh yadav

Uttarakhand Board Result: कल घोषित होंगे 10वीं-12वीं के परिणाम, ऐसे देख सकेंगे नतीजे

pratiyush chaubey

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को हार्दिक पटेल ने बताया साजिश

Pradeep sharma