राजस्थान

चिकित्सा मंत्री कालीचरण ने नर्सिंग कर्मियों की मांगों पर ये कहा

nair 1 चिकित्सा मंत्री कालीचरण ने नर्सिंग कर्मियों की मांगों पर ये कहा

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने जल्द ही प्रदेश में नर्सिंग होम में काम करने वाले लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस पर प्रदेश की मुख्यमंत्री से भी बात करने का आश्वासन दिया। चिकित्सा विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी समन्वय समिति की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे चिकित्सा मंत्री कालीचरण को पद के नाम बदलने के, विलोपित पदों में फिर से नियुक्ति करने और एनएचएम न मिल पाने वाले कर्मियों को जल्द ही नियमित करने के बारे में कहा।

nair

इसी बीच दौरान नर्सिंग नेता शशिकांत शर्मा और नीरज शर्मा ने 51 किलो की माला पहनाकर दोनों मंत्रियों का स्वागत किया। इसके अलावा कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि आगामी बजट में सिटी कार्डियक सेंटर और रोबर्ट सर्जरी के प्रस्ताव भी शामिल किए जाएंगे।

 

 

Related posts

अच्छा जीवन साथी मिलना है बेहद मुश्किल, मिले तो संभालना है कठिन

Trinath Mishra

बीजेपी विधायक ने वसुंधरा राजे को की हटाने की मांग

mohini kushwaha

सालासर बालाजी मंदिर का 267वां स्थापना दिवस, बदला जाएगा महाराज का चोला

Rahul