दुनिया

ट्रंप के ट्वीट पर ‘वैनिटी फेयर’ की सदस्यता में भारी इजाफा

Trump ट्रंप के ट्वीट पर 'वैनिटी फेयर' की सदस्यता में भारी इजाफा

 

वाशिंगटन| अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यह ट्वीट करने के बाद कि पत्रिका ‘वैनिटी फेयर’ ‘बंद होने की कगार पर है’, पत्रिका की सदस्यता में भारी इजाफा हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पत्रिका की मूल कंपनी कोंडे नेस्ट के अनुसार किसी भी एक दिन में वैनिटी फेयर की सदस्यता लेने वालों की तुलना में गुरुवार को कहीं अधिक लोगों ने इसकी सदस्यता ली।

trump

ट्रंप ने ट्वीट किया था, “क्या किसी ने पत्रिका ‘वैनिटी फेयर’ की सदस्यता लेने वालों की संख्या पर गौर किया है। बेहद कम, बड़ी मुसीबत, बंद होने की कगार पर! ट्रंप की यह टिप्पणी वैनिटी फेयर में प्रकाशित एक लेख के बाद आई है, जिसमें ट्रंप टॉवर में मौजूद एक रेस्तरां को ‘अमेरिका का सबसे खराब रेस्तरां’ बताया गया था। वैनिटी फेयर ने ट्रंप के ट्वीट का लाभ उठाते हुए अपनी वेबसाइट में लिखा, “वह पत्रिका जो ट्रंप नहीं चाहते कि आप पढ़ें। अभी सदस्यता लें।”

ट्रंप के स्पष्ट रूप से ऐसे नकारात्मक ट्वीट्स से अन्य मीडिया प्रकाशनों ने भी लाभ उठाया है। ट्रंप के ट्विटर खाते पर ‘नाकाम होता न्यूयॉर्क टाइम्स’ के रूप में बार-बार आने के बाद न्यूयॉर्क टाइम्स की सदस्यता लेने वालों में चुनाव के एक सप्ताह बाद 41,000 का इजाफा हुआ था।

Related posts

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद शासन अलर्ट, 5000 सेंटर से होगा कोविड वैक्सीनेशन

sushil kumar

चीन में राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का अपमान करने वालों को मिलेगी सजा

Breaking News

सनसनीखेज मामला, अमेरिका में लोगों को कम मात्रा में दी गयी कोविड-19 वैक्सीन डोज

Aman Sharma