दुनिया

तुर्की के कायसेरी शहर में कार बम विस्फोट, 13 सैनिकों की मौत

blast तुर्की के कायसेरी शहर में कार बम विस्फोट, 13 सैनिकों की मौत

अंकारा। तुर्की में आतंकवादियों ने सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर काम बम विस्फोट किया गया, जिसमें खबरों के अनुसार अभी तक 18 लोग मर चुके हैं और 50 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी की मानें तो, विस्फोट तुर्की के कायसेरी शहर में शनिवार तड़के एरकियेस यूनिवर्सिटी के पास हुआ। यह शहर मध्य तुर्की में स्थित है।

blast
फाइल फोटो

जैसे ही बस एक कार से पास से गुजरी, उसमें विस्फोट हो गया। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने इस कार को बम और विस्फोटकों से भरा हुआ था। तुर्की के उपप्रधानमंत्री वेयसी कायनाक ने कहा कि यह काम बम विस्फोट था और इसने सैनिकों को ले जा रहे बस को निशाना बनाया। तुर्की के जनरल स्टाफ ने एक बयान में कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। इस हमले में कुछ आम नागरिक भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच करने में लग गई है।

Related posts

जी-20: ट्रंप-पुतिन के बीच सीरिया में संघर्ष विराम पर बनी सहमति

Srishti vishwakarma

नेपाल:मानसरोवर से लौट रहे 180 भारतीय तीर्थयात्री खराब मौसम के कारण हुमला जिले में फंसे

rituraj

नेपाल और चीन के बीच सीमा पार रेलवे लाइन विकसित करने को हुए समझौते

rituraj