featured देश

Sudarshan Setu: पीएम मोदी ने भारत के सबसे लंबे केबल पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का किया उद्घाटन

GHKYzVlbEAAqzz9 Sudarshan Setu: पीएम मोदी ने भारत के सबसे लंबे केबल पुल 'सुदर्शन सेतु' का किया उद्घाटन

Sudarshan Setu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सबसे लंबे केबल पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया, जिसकी लंबाई लगभग 2.32 किलोमीटर तक फैली हुई है। ये पुल ओखा मुख्य भूमि को गुजरात में बेयट द्वारका से जोड़ता है।

ये भी पढ़ें :-

UP News: कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत

बेयट द्वारका द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जहां भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है। पुल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।

2.5 किलोमीटर लंबा यह पुल प्रतिष्ठित द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले निवासियों और तीर्थयात्रियों दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्र ने भक्तों के लिए ओखा और बेट द्वारका के बीच यात्रा को आसान बनाने के लक्ष्य के साथ 2017 में एक भूमि पूजन समारोह के साथ पुल का निर्माण शुरू किया।

सुदर्शन सेतु का डिजाइन एक अलग है, जिसके फुटपाथ पर भगवद गीता के श्लोक और दोनों तरफ भगवान कृष्ण की तस्वीरें हैं। यह भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल भी है। इस पुल को 978 करोड़ रुपये में बनाया गया है।

Related posts

रक्तदान के हैं बड़े फायदे, जानें कौन दे सकता है अपना खून

Aditya Mishra

शुंगली कमेटी: 101 पन्नों की रिपोर्ट में सवालों के घेरे में आई केजरीवाल सरकार

shipra saxena

राहुल की किसान यात्रा शुरू, मोदी पर निशाना साधा

bharatkhabar