featured उत्तराखंड

Uniform Civil Code: उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता के तहत लिव-इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य, नहीं तो सकती है सजा

hngnh Uniform Civil Code: उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता के तहत लिव-इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण अनिवार्य, नहीं तो सकती है सजा

Uniform Civil Code: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के लागू होने के बाद प्रदेश में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर बड़े फैसले लिए गए है, जिसके तहत लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़े को वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन न कराने पर जोड़े को छह महीने का कारावास और 25 हजार का दंड या दोनों हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

UP News: सीएम योगी ने लता मंगेशकर को किया याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

इसके साथ में इस कानून में 21 वर्ष से कम उम्र के लोगों को लिव-इन व्यवस्था के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। अनिवार्य पंजीकरण उत्तराखंड में रहने वाले, लेकिन राज्य के बाहर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले व्यक्तियों पर भी लागू होता है।

सजा का प्रावधान

वहीं, किसी जोड़े की ओर से गलत जानकारी देने पर उन्हें 3 महीने की कैद, 25 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। लिव-इन रिलेशनशिप को पंजीकृत करने में विफल रहने पर अधिकतम 6 महीने की जेल, 25,000 रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। पंजीकरण में एक महीने की देरी पर भी 3 महीने की कैद, 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

Related posts

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में LIVE अपडेट: प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- हाई कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में हो जांच

Saurabh

इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके, कोई हताहत नहीं

rituraj

लोकसभा की अररिया सीट और विधानसभा की भभुआ और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान शुरू

Rani Naqvi