featured यूपी

UP News: नाबालिगों के वाहन चलाने पर सरकार सख्त, जारी किए निर्देश

aax 1 UP News: नाबालिगों के वाहन चलाने पर सरकार सख्त, जारी किए निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश में नाबालिगों के वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। इसको लेकर यूपी सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके साथ सभी आरएम, एआरएम और आरटीओ को एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:-

UP News: ट्रक चालकों ने एक्सप्रेस-वे पर किया पथराव, पुलिस ने बरसाई लाठियां

पत्र में दिए निर्देश

दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि 18 साल के कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने से अनेक दुर्घटनाएं हो रही है। आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में 40 प्रतिशत नाबालिग बच्चे होते हैं। इस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कानून का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

मोटरवाहन स्वामी को होगी 3 वर्ष तक कारावास

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा 2 पहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पाया गया तो इसके संरक्षक और मोटरवाहन स्वामी को 3 वर्ष तक कारावास और 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ में कहा कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 1 साल तक के लिए निरस्त किया जाएगा।

Related posts

अनिल बैजल ने जीती एलजी की ’जंग’

shipra saxena

हार के बाद सरफराज ने पाक बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

mahesh yadav

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हुए कोरोना पॉजिटिव, भारत में आंकड़ा 7 लाख के पार

Rani Naqvi