featured यूपी

UP News: नाबालिगों के वाहन चलाने पर सरकार सख्त, जारी किए निर्देश

aax 1 UP News: नाबालिगों के वाहन चलाने पर सरकार सख्त, जारी किए निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश में नाबालिगों के वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। इसको लेकर यूपी सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके साथ सभी आरएम, एआरएम और आरटीओ को एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:-

UP News: ट्रक चालकों ने एक्सप्रेस-वे पर किया पथराव, पुलिस ने बरसाई लाठियां

पत्र में दिए निर्देश

दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि 18 साल के कम आयु के बच्चों द्वारा वाहन चलाने से अनेक दुर्घटनाएं हो रही है। आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में 40 प्रतिशत नाबालिग बच्चे होते हैं। इस दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कानून का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

मोटरवाहन स्वामी को होगी 3 वर्ष तक कारावास

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा 2 पहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पाया गया तो इसके संरक्षक और मोटरवाहन स्वामी को 3 वर्ष तक कारावास और 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ में कहा कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 1 साल तक के लिए निरस्त किया जाएगा।

Related posts

राणा के इस्तीफे को सीएम ने किया नामंजूर, हाईकमान की मीटिंग के बाद होगा फैसला

Breaking News

ईडी द्वारा जब्त होगा मीसा भारती का बिजवासन फार्म हाऊस

Pradeep sharma

प्रदेश की सभी नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की मुख्यमंत्री योगी ने बनाई योजना

Aditya Mishra