featured खेल देश

हार के बाद सरफराज ने पाक बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

sarfraz ahmed हार के बाद सरफराज ने पाक बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

नई दिल्लीः एशिया कप के 5वें मुकाबले में भारतीय टीम से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया। भारत ने इस मैच को 126 गेंदें शेष रहते ही जीत लिया था। सरफराज का कहना है कि उन्होंने दो भारतीय स्पिनरों के लिए तैयारी की थी, लेकिन तीसरे (जाधव) ने हमारे विकेट निकाले।

sarfraz ahmed हार के बाद सरफराज ने पाक बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

हमने खराब बल्लेबाजी की

पाक कप्तान सरफराज ने कहा, ”हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने पहले पांच ओवरों में दो विकेट गंवाये और इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे और मैच में वापसी नहीं कर सके। आप कह सकते हो कि हमने खराब बल्लेबाजी की।” उन्होंने कहा, ”बाबर आजम को छोड़कर हमने आसानी से विकेट गंवाए। इसलिए हमें देखना होगा कि भविष्य में कैसी बल्लेबाजी करनी है।

लेकिन तीसरे स्पिनर ने हमारे विकेट निकाले

साथ ही हमने दो स्पिनरों के लिए तैयारी की थी लेकिन तीसरे स्पिनर (जाधव) ने हमारे विकेट निकाले। सुपर फोर से पहले यह आंखे खोलने वाला मैच रहा।” भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला। भुवनेश्वर कुमार (15 रन देकर तीन), जसप्रीत बुमराह (23 रन देकर दो) और केदार जाधव (23 रन देकर तीन) की धारदार गेंदबाजी से भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया। शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार साझेदारी कर इस मैच को 8 विकेट जीत लिया।

Related posts

मौनी अमावस्या 2022: कल से शुरू होगी मौनी अमावस्या, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

Saurabh

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की रैली में पहुंचे

Rani Naqvi

भारत इनोवेशन इंडेक्स में उत्तराखंड सबसे ऊपर, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यक्त की खुशी

Trinath Mishra