featured राज्य

हिमाचल विधानसभा में सेब लेकर पहुंचा विपक्ष, कांग्रेस को याद दिलाई बागवानों को दी गारंटी

Himachal BJP 1 हिमाचल विधानसभा में सेब लेकर पहुंचा विपक्ष, कांग्रेस को याद दिलाई बागवानों को दी गारंटी

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष ने कांग्रेस सरकार की गारंटी को लेकर सदन के बाहर खूब हल्ला बोला।

यह भी पढ़े

CM योगी मेरठ के युवा किसान ध्रुव शर्मा को करेंगे सम्मानित

 

विपक्ष के विधायक सेब की पेटियाँ लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार से पूछा कि सरकार ने बागवानों को फलों के दाम खुद तय करने की गारंटी दी थी वो कब पूरी होगी। कांग्रेस सरकार ने बागवानों से धोखा किया है जो बर्दाश्त नहीं होगा।

इस मौके पर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 10 गारंटी दी थी। जिनमें एक गारंटी बागवानों को उनके फलों के दाम खुद तय करने की दी थी। जिसे पूरा नहीं किया गया है और जब किसान बागवान सरकार के पास इस गारंटी को लेकर पहुंचे तो सरकार ने कहा कि दुनिया में कहीं भी ऐसा कानून नहीं है। जहां पर बागवान खुद अपने फलों का दाम तय कर सकते हो।

shimla 28 हिमाचल विधानसभा में सेब लेकर पहुंचा विपक्ष, कांग्रेस को याद दिलाई बागवानों को दी गारंटी

 

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने पूछा कि जब ऐसा कानून ही नहीं है तो कांग्रेस में ने ऐसी झूठी गारंटी बागवानों को क्यों दी। सरकार ने किसानों बागवानों को ठगा है। इसलिए विपक्ष लगातार गारंटी को याद दिलाने का काम कर रही है। पांच गारंटी सत्र के दौरान सरकार को याद दिलाई गई है और आने वाले समय में बची हुई पांच अन्य गारंटी को लेकर भी सरकार से सवाल किया जाएगा।

Related posts

सुंदर चहेरे के लिए लगाए ये 8 फेस पैक्स, चमकने लगेगा चेहरा

Pritu Raj

जम्मू के शोपियां में आर्मी- आतंकवादियों में मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

bharatkhabar

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 10,197 नए कोरोना केस, 301 की हुई मौत

Neetu Rajbhar