featured लाइफस्टाइल

सुंदर चहेरे के लिए लगाए ये 8 फेस पैक्स, चमकने लगेगा चेहरा

face packs सुंदर चहेरे के लिए लगाए ये 8 फेस पैक्स, चमकने लगेगा चेहरा

मुंबई : कई लोग घर में बैठे-बैठे बोर होने की शिकायत कर रहे है। ऐसे में आप अपने फेस पर ज्यादा ध्यान दे सकते है। जिससे आपका आसानी से आपका टाइम भी पास हो जायेगा और कई मिनटों में चेहरा भी चमकने लगेगा। इस दौरान आप ऐसे 8 तरह के फेस पैक्स घर में ही बना सकते है। जिसके बाद इससे अपने फेस पर लगाए।

ये 8 फेस पैक्स, चमकने लगेगा चेहरा –

1. एलो-वेरा, शहद और दही – जब बात त्वचा की देखभाल की हो, तो वह एलोवेरा के बग़ैर अधुरी है। एलोवेरा के त्वचा से जुड़े कई फायदे हैं। दो बड़े चम्मच एलोवेरा जूस में एक बड़ा चम्मच दही और शहद मिला लें। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकार धो लें। ये फेस मास्क कोलाजेन बढ़ाने के साथ एक्ने को दूर करेगा और स्किन को मुलायम बनाता है।

2. अंडा और नींबू – अंडे की सफेदी में नींबू की कुछ बूंदें मिला लें और इसे चेहरे पर लगा लें। ये जब सूख जाए जो इसे पानी से साफ कर लें। इस आसान से फेस मास्क के कई फायदे हैं। ये एक्ने कम करने के साथ ब्लैक हेड्स दूर करता है और त्वचा के पोर्स को टाइट करता है।

3. शहद-पानी के साथ ओटमील – ओटमील आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। ये एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होता है। ओटमील को शहद और पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो लें। आपकी त्वचा पर रौनक आ जाएगी।

4. पका हुआ केला – पके हुए केले को मैश कर लें और इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 155 मिनट बाद धो लें। इस फेस मास्क से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी। इस मास्क को आप हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो इस मास्क का इस्तेमाल न करें।

5. हल्दी और नींबू – हल्दी में सेहत के कई गुण छिपे हैं, खासकर खूबसूरती के। यही वजह है कि दुल्हनों और दुल्हों को शादी से पहले हल्दी लगाई जाती है। इसके लिए हल्दी में पानी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। ये पैक न सिर्फ आपको दमकती त्वचा देगा बल्कि पोर्स टाइट करने के साथ एक्ने से भी लड़ेगा।

6. पपीते और नींबू का पैक – पपीते के एक टुकड़े को लेकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें. उसमें कुछ बूंदें नींबू की डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसे चेहरे पर लगाकर कुछ वक्त के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से आपका चेहरा तो सॉफ्ट होगा ही साथ ही खिला-खिला भी नजर आएगा.

7. ओट्स और दही का पैक – ओट्स में दही मिलाकर इसे कुछ देर के लिए रख दें. कुछ देर बाद इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मुलायम हाथों से लगाएं. इससे चेहरे पर चमक तो आती है ही साथ ही डेड सेल्स भी साफ हो जाते हैं. इस पेस्ट में मौजूद दही त्वचा को पोषण देने का काम करता है.

8. मुलतानी मिट्टी फेस पैक – बरसात के मौसम के लिए बेहतर होता है मुलतानी मिट्टी का फेस पैक। ऐसे में आप 1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में गुलाबजल और 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। अब चेहरा धोने के बाद अच्छी तरह पोछ लें और फिर चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी इस पैक को लगाएं। फिर 15 से 20 मिनट बाद हाथों को हल्का गीला करके इस पैक को हल्का-हल्का रगड़ते हुए हटाएं। ताजे पानी से चेहरा धो लें और खुद फर्क महसूस करें।

Related posts

चीन पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर को समर्थन देकर रुस ने बढ़ाई भारत की चिंता

Rahul srivastava

Breaking News

कैसा रहा राजधानी दिल्ली में अनलाॅक का पहला दिन, कहीं उड़ी कोरोना नियमों की धज्ज्यिां तो कहीं दुकानदार दिखे कंफ्यूज

Rahul