featured राज्य

चंडीगढ़ में फिर दिखा फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

Car चंडीगढ़ में फिर दिखा फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में स्थित रजिस्टरिंग व लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) ने नई सीरीज सीएच01-सीटी के फैंसी नंबरों की ई-नीलामी की। लोगों में फैंसी नंबरों का क्रेज रहा। 0001 नंबर के लिए सबसे बड़ी बोली 19.25 लाख रुपये के लिए लगी। इसके बाद 11.56 लाख रुपये में 0003 नंबर की बोली लगी है।

यह भी पढ़े

हिमाचल विधानसभा में सेब लेकर पहुंचा विपक्ष, कांग्रेस को याद दिलाई बागवानों को दी गारंटी

 

इस नीलामी में विभाग कुल 352 फैंसी नंबरों को बेचने में सफल रहा है, जिससे विभाग को 1.57 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी में पुरानी सीरीज के नंबरों को भी रखा गया था, जिसमें सीएच01सीएस, सीएच01सीआर, सीएच01सीक्यू, सीएच01सीपी, सीएच01-सीएन, सीएच01-सीएम, सीएच01-सीएल, सीएच01-सीके, सीएच01-सीजे, सीएच01-सीजी, सीएच01-सीएफ, सीएच01-सीई, सीएच01-सीडी, सीएच01-सीसी, सीएच01-सीबी, सीएच01-सीए समेत अन्य सीरीज के नंबर भी शामिल किए गए थे। इनमें से भी विभाग कुछ नंबरों की नीलामी करने में सफल रहा है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फैंसी नंबरों की नई सीरीज के लिए उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है और अब जो नंबर रह गए हैं, उन्हें वह दोबारा नीलामी में रखेंगे।

इस कीमत पर बिके नंबर

Car Number चंडीगढ़ में फिर दिखा फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

सीएच01-सीटी 0001 – 1925000
0003 – 1156000
0007 1050000
0009 921000
0005 602000
9000 252000
0023 247000
9999 215000
0004 212000
7777 – 207000

Related posts

पेंशनधारियों के लिए अरुण जेटली 14 सितंबर को लांच करेंगे पोर्टल

shipra saxena

राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस, वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन, महंत बालक नाथ, सीपी जोशी और गजेंद्र शेखावत शीर्ष दावेदारों में शामिल

Rahul

Corona Case In India: भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 की एंट्री, इन राज्यों में मिले केस

Rahul