featured देश

IAF First air Marshal Couple: वायु सेना को मिला पहला एयर मार्शल दंपत्ति, जानिए कौन हैं ये दोनों अधिकारी

air marshal couple sadhna s nair kp nair IAF First air Marshal Couple: वायु सेना को मिला पहला एयर मार्शल दंपत्ति, जानिए कौन हैं ये दोनों अधिकारी

IAF First air Marshal Couple: भारतीय वायु सेना के इतिहास में पहली बार एयर मार्शल के प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले दंपति मिले हैं। इनका नाम भारतीय वायु सेवा के फाइटर पायलट (सेवानिवृत्त) केपी नायर और उनकी पत्नी साधना सक्सेना नायर है।

ये भी पढ़ें :-

Tamil Nadu Accident: तिरुवन्नामलाई में कार और बस में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

केपी नायर 2015 में रिटायर्ड हो गए थे। तब वह फ्लाइट सेफ्टी (इंस्पेक्शन) के डायरेक्टर जनरल के पद पर थे। उसके बाद सोमवार को उनकी पत्नी साधना को सशस्त्र सेनाओं के डायरेक्टर जनरल (महानिदेशक) (अस्पताल सेवाओं) के प्रभारी पद पर पदोन्नति किया गया है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना में नायर दंपती पहले और अकेले एयर मार्शल दंपती बन गए हैं।

इतिहास में पहली बार एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति
भारतीय वायु सेना के इतिहास में पहली बार हुआ है जब वाइस एयर मार्शल के पद से एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति की गई। साधना वायु सेना की दूसरी महिला मेडिकल अफसर हैं जो एयर मार्शल के पद तक पहुंची हैं। पहली महिला एयर मार्शल पदमा बंदोपाध्याय थीं जो अब सेवानिवृत हो चुकी हैं।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार एयर मार्शल साधना नायर को वायुसेना के मुख्यालय ट्रेनिंग कमांड, बेंगलुरु से ट्रांसफर करके यहां प्रोन्नत किया गया है। प्रमोशन के बाद वह मुख्यालय में ट्रांसफर की गई हैं।

Related posts

मुकुल राय ने हाईकोर्ट में की फोन टेपिंग मामले की शिकायत

Rani Naqvi

तैयार हुई फर्जी बाबाओं की लिस्ट, किया जाएगा बहिष्कार

Pradeep sharma

विकास में होगी सबकी भागीदारी, योगी सरकार ने शुरू की ‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना’, जानिए इस योजना में क्या है खास

Neetu Rajbhar