featured देश

Bengluru Rooftop Fire: बेंगलुरु में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए शख्स ने छत से लगाई छलांग

qqq Bengluru Rooftop Fire: बेंगलुरु में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए शख्स ने छत से लगाई छलांग

Bengluru Rooftop Fire: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई है। वहीं, जान बचाने के लिए एक शख्स ने छत से छलांग लगा दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन, जानिए मां स्कंदमाता का पूजा मुहूर्त और विधि

मड पाइप कैफे में लगी आग
जानकारी के अनुसार कोरमंगला इलाके में एक कमर्शियल बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित ‘मड पाइप कैफे’ नामक पब में आग लगी। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की चौथी मंजिल में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग लगी है। आग इतनी भयानक थी कि दूर तक आग की लपटें देखी जा सकती थी।

शख्स ने छत से लगाई छलांग
उधर, आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई है। वहीं, इस घटना का एक खौफनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बिल्डिंग में आगजनी के दौरान फंसे एक व्यक्ति ने आग से बचने के लिए छत से छलांग लगा दी। इस दौरान व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
इस घटना को लेकर बेगंलुरु शहर के दमकल विभाग ने कहा कि मौके पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां भेजी गई हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Related posts

मुख्तार अंसारी के परिजनों जताई सुरक्षा को लेकर चिंता, यूपी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Ankit Tripathi

कंगना और दिलजीत में खींचतान जारी, ‘बॉलिवुड क्वीन’ ने कहा किसानों को किया जा रहा गुमहार

Shagun Kochhar

जून में थोक महंगाई दर 1.62 फीसदी बढ़ी

bharatkhabar